वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, काव्या मारन से 13 करोड़ ठगने वाले फ्लॉप खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी!

Published - 13 Sep 2023, 12:30 PM

World Cup 2023

विश्व कप 2023 (World Cup 2023)का आगाज़ होने में अब महज कुछ दिन का समय बचा है. टूर्नामेंट का आगाज़ 5 अक्टूबर से किया जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा कई देश विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर चुके हैं. विश्व कप 2023 का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि मीडिया रिपोर्टेस की माने तो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड विश्व कप की टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल कर सकती है, जिसने आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन से काव्या मारन से 13 करोड़ रुपये वसुले थे.

इस खिलाड़ी को मिल सकता है विश्व कप 2023 में मौका

Harry Brook

दरअसल हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के उभरते हुए सितारे हैरी ब्रूक की, जिन्हें विश्व कप 2023 के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने हाल ही में एशेज़ सीरीज़ में अपने प्रदर्शन से खास प्रभावित किया था. बता दें कि इंग्लैंड बोर्ड ने अभी तक विश्व कप 2023 के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. हालांकि आईपीएल 2023 में उन्होंने एसआरएच की ओर से खेलते हुए खास कमाल नहीं दिखाया था. उन्हें आईपीएल 2023 में काव्या मारन ने 13 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था और उन्होंने केवल 190 रन बनाए थे.

हैरी ब्रूक का ऐसा रहा है करियर

Harry Brook

हैरी ब्रूक के करियर की बात करों तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में खासा प्रभावित किया है. हालांकि वनडे में उन्होंने निराश प्रदर्शन किया है. ब्रूक ने 12 टेस्ट मैच में 62.16 की औसत के साथ 1181 रन बनाए हैं. इसके अलावा 5 वनडे मैच में उन्होंने केवल 22 की औसत के साथ 80 रन बनाए हैं. वहीं 24 टी-20 मैच में उनके नाम 349 रन दर्ज हैं. खास बात यह है कि ब्रूक ने टेस्ट मैच में 4 शतक को अपने नाम किया है.

World Cup 2023 के लिए इंग्लैंड का संभावित स्क्वाड

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

World Cup 2023 England Cricket Team Harry Brook kavya maran