एशेज सीरीज से इंग्लैंड के बड़े-बड़े खिलाड़ी ले सकते हैं नाम वापस, जानिए क्या है उसकी वजह
Published - 29 Aug 2021, 10:47 AM

Table of Contents
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। मगर इस बीच लगातार साल के आखिर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज चर्चा में बनी हुई है। ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेली जाएगी, जिसके लिए इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना होगा। मगर इस बीच खबर सामने आ रही है कि कोविड संबंधी नियमों के चलते तमाम बड़े इंग्लिश खिलाड़ी सीरीज से अपना नाम वापस ले सकते हैं।
England के खिलाड़ी नाम ले सकते हैं वापस
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एशेज सीरीज के लिए साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। मगर इससे पहले खबर आ रही हैं कि England के खिलाड़ी कोविड प्रोटोकॉल्स के चलते सम्मानित सीरीज से अपना नाम वापस ले सकते हैं। इतना ही नहीं इससे पहले ये बात सामने आई थी कि एशेज के दौरान अपने परिवार के सदस्यों को ना लेने की अनुमति की वजह से भी इंग्लिश खिलाड़ियों ने नाराजगी जताई थी।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट की माने तो इंग्लिश खिलाड़ी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इंतजामों से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं और इसी वजह से खिलाड़ी अपना नाम वापस लेने पर विचार कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया में दो सप्ताह की है क्वारेंटीन अवधि
कोविड-19 के बीच क्रिकेट ने मैदान पर वापसी तो कर ली है, लेकिन सभी देश खुद को सुरक्षित रखने के लिए ऐहतियात बरत रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में कोविड प्रोटोकॉल्स काफी सख्त हैं। हाल ही में बांग्लादेश व वेस्टइंडीज की टीमों ने ऑस्ट्रेलिया दौरा किया था, जिसमें उन्हें 14 दिनों की क्वारेंटीन अवधि से गुजरना पड़ा था। अब ऐसे में England के खिलाड़ियों के लिए 14 दिन क्वारेंटीन में रहना और बिना परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना आसान नहीं होने वाला है।
जोस बटलर IPL के बाद एशेज से भी ले सकते हैं नाम वापस
England के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर जल्द ही पिता बनने वाले हैं और वह अपने परिवार के सा वक्त बिताना चाहते हैं। इसी के चलते उन्होंने IPL 2021 के यूएई लेग से भी अपना नाम वापस ले लिया है। अब जैसा की सभी जानते हैं कि एशेज सीरीज साल के अंत में खेली जाएगी, तो संभव है कि जोस बटलर सीरीज से नाम वापस लें। हालांकि अब ये देखने वाली बात होगी कि सीरीज में कौन-कौन से खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और कौन अपना नाम वापस लेता है।
Tagged:
इंग्लैंड क्रिकेट टीम' इंग्लैंड बनाम भारत कोरोना वायरस