वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, इन 2 सीनियर खिलाड़ियों की अचानक हुई वापसी, तो इस युवा को मिला पहला मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
England announces 15-man squad for World Cup 2023 Ben Stokes out

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 ऑक्टूबर से भारत में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 12 साल बाद एक बार फिर भारत में किया जाएगा है। टूर्नामेंट के लिए अब तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 18 सदस्यीय प्रारंभिक टीम की घोषणा की थी। इन 18 खिलाड़ियों में से 15 को टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया के बाद अब इंग्लैंड की टीम ने भी वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

World Cup 2023 की टीम से बाहर हुआ दिग्गज ऑलराउंडर

publive-image

बात दें कि इंग्लैंड ने जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। इस टीम के एलान के बाद माना जा रहा है । वर्ल्ड कप 2023 की टीम भी ऐसी ही होगी। इस टीम में इंग्लैंड ने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की वनडे क्रिकेट में दोबारा एंट्री हो गई है।

स्टोक्स ने जुलाई 2022 में अपना आखिरी मैच खेलने के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया। लेकिन स्टोक्स ने संन्यास का फैसला वापस लेकर वापसी कर ली है। विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले इंग्लैंड न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में स्टोक्स न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे। लेकिन उन्हें वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।

जोफ्रा आर्चर को भी नहीं किया गया शामिल

Jofra archer Said Aim to be bowling by september WC 2022

इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड की वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम में हैरी ब्रूक को जगह नहीं मिलेगी । ऐसा इसलिए क्यूकि आगमी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए हैरी ब्रूक को भी मौका नहीं दिया। साथ ही अनुभवी गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है। उनको भी टीम में नहीं चुना जायगा। आर्चर को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया जा सकता है, ऐसा टीम प्रबंधन की ओर से कहा गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज

इस बीच इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज 30 अगस्त से शुरू होगी। ये सीरीज कुल 4 मैचों की होने वाली है । इसके बाद सिर्फ 4 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)से पहले इंग्लैंड के लिए ये अहम सीरीज होने वाली है।

 World Cup 2023 के लिए इंग्लैंड की प्रारंभिक टीम

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंग्लैंड

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जोश टोंग, जॉन टर्नर और ल्यूक वुड।

ये भी पढें: VIDEO: जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी से दहल गई आयरलैंड की धरती, 1 बल्लेबाज का फूटा सिर, 1 का टूटा पैर

ENGLAND TEAM ben stokes World Cup 2023 Jofra Archar ICC World Cup 2023