World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 ऑक्टूबर से भारत में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 12 साल बाद एक बार फिर भारत में किया जाएगा है। टूर्नामेंट के लिए अब तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 18 सदस्यीय प्रारंभिक टीम की घोषणा की थी। इन 18 खिलाड़ियों में से 15 को टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया के बाद अब इंग्लैंड की टीम ने भी वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
World Cup 2023 की टीम से बाहर हुआ दिग्गज ऑलराउंडर
बात दें कि इंग्लैंड ने जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। इस टीम के एलान के बाद माना जा रहा है । वर्ल्ड कप 2023 की टीम भी ऐसी ही होगी। इस टीम में इंग्लैंड ने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की वनडे क्रिकेट में दोबारा एंट्री हो गई है।
स्टोक्स ने जुलाई 2022 में अपना आखिरी मैच खेलने के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया। लेकिन स्टोक्स ने संन्यास का फैसला वापस लेकर वापसी कर ली है। विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले इंग्लैंड न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में स्टोक्स न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे। लेकिन उन्हें वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।
जोफ्रा आर्चर को भी नहीं किया गया शामिल
इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड की वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम में हैरी ब्रूक को जगह नहीं मिलेगी । ऐसा इसलिए क्यूकि आगमी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए हैरी ब्रूक को भी मौका नहीं दिया। साथ ही अनुभवी गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है। उनको भी टीम में नहीं चुना जायगा। आर्चर को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया जा सकता है, ऐसा टीम प्रबंधन की ओर से कहा गया है।
Ben Stokes returns. Jofra Archer misses out! 👀
— ICC (@ICC) August 17, 2023
ICYMI, England have announced their squad for #CWC23 👇https://t.co/NDCzCAfuxB
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज
इस बीच इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज 30 अगस्त से शुरू होगी। ये सीरीज कुल 4 मैचों की होने वाली है । इसके बाद सिर्फ 4 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)से पहले इंग्लैंड के लिए ये अहम सीरीज होने वाली है।
World Cup 2023 के लिए इंग्लैंड की प्रारंभिक टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंग्लैंड
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जोश टोंग, जॉन टर्नर और ल्यूक वुड।
ये भी पढें: VIDEO: जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी से दहल गई आयरलैंड की धरती, 1 बल्लेबाज का फूटा सिर, 1 का टूटा पैर