IND vs ENG: भारत को घेरने के लिए बेन स्टोक्स ने रचा षड्यंत्र, धर्मशाला में इस खिलाड़ी पर खेला दांव, प्लेइंग-XI का किया ऐलान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
England announced playing XI for the 5th test between ind vs eng mark wood get a chance

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट का आखिरी सीरीज 7 मार्च से धर्मशाला में शुरू होने जा रहा है. इस सीरीज के 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें मेजबान टीम ने 1 और रोहित शर्मा एंड कपंनी ने 3 मैच जीतकर टेस्ट सीरीज पर 3-1 से अजय बढ़त बना ली है. लेकिन, लगातार तीन मैच हारने के बाद इंग्लैंड की वापसी करना चाहेगी. उससे पहले इंग्लिश टीम के लिए खुशखबरी सामने आ रही है कि उनका सबसे खतरनाक खिलाड़ी 5वें टेस्ट के लिए पुरी तरह से फिट हो गया है जो भारत के लिए धर्मशाला में काल बन सकता है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उस इंग्लिश खिलाड़ी के बारे में....

IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम में इस घातक गेंदबाज की हुई एंट्री

Mark Wood IND vs ENG: Mark Wood

धर्मशाला में खेले जाने वाले 5वें टेस्ट को जीतने के लिए भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की पुरजोर कोशिश करेंगी. दोनों टीमें इस मैच को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी पकड़ मजूबत करना चाहेंगी. आखिरी टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है कि उनके सबसे घातक गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) की टीम में एंट्री हो चुकी है. वह अपनी घातक गेंदबाजी का जलवा भारत के खिलाफ दिखाते हुए नजर आएंगे. वुड ने इस सीरीज में अभी तक 2 मैच खेले हैं. जिसमें 4 विकट चटकाए हैं. बता दें कि उन्हें चौथे टेस्ट में आराम दिया गया था और उनकी जगह रॉबिन्सन खेले थे.

इंग्लैंड ने 5वें टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 का किया ऐलान

publive-image England

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI कर दिया है. इंग्लिश टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग-11 में सिर्फ एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज मार्क वुड की वापसी हुई है. ओली रॉबिन्सन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को जीतने के लिए प्रोपर 2 स्पिन और 2 फास्ट गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर रही है. शोएब बशीर और टॉप हार्टले ने अपनी फिरकी से भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है. जिसकी वजह से ये दोनों गेंदबाज 5वें टेस्ट में जगह बनाने में सफल रहे हैं.

भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-XI: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), शोएब बशीर, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन.

यह भी पढ़ें: धोनी या कार्तिक नहीं, बल्कि ये 3 भारतीय खिलाड़ी आखिरी बार IPL 2024 में खेलते हुए आएंगे नजर, इसी साल लेंगे संन्यास

Rohit Sharma ben stokes England Cricket Team Ind vs Eng Mark Wood