धोनी या कार्तिक नहीं, बल्कि ये 3 भारतीय खिलाड़ी आखिरी बार IPL 2024 में खेलते हुए आएंगे नजर, इसी साल लेंगे संन्यास

Published - 04 Mar 2024, 11:28 AM

धोनी या कार्तिक नहीं, बल्कि ये 3 भारतीय खिलाड़ी आखिरी बार IPL 2024 में खेलते हुए आएंगे नजर, इसी साल ल...

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरूआत 22 मार्च से होने जा रही है. कई उम्रदराज खिलाड़ी 17वें सीजन में हिस्सा ले रहे हैं. उनके लिए यह टूर्नामेंट आखिरी आईपीएल साबित हो सकता है. वहीं IPL में जब सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों कि बात की जाती है तो सबसे पहले 42 वर्षीय चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और RCB के विकेटकीपर बल्लेबाज 38 साल के दिनेश कार्तिक नाम सबसे पहले जहन में आता है. लेकिन, इस लेख में हम आपको 3 ऐसे भारतीय प्लेयर्स के बारे में बता रहे हैं जो बढ़ती उम्र के चलते IPL 2024 के बाद सन्यास का ऐलान कर सकते हैं?

1. शिखर धवन

Shikhar Dhawan

इस लिस्ट में सबसे पहला पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का है. 38 वर्षीय धवन को भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. लेकिन, शिखर IPL 2024 में पंजाब का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की माने तो शिखर धवन का यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. शिखर खराब फिटनेस और बढ़ती उम्र के चलते क्रिकेट से दूरी बना सकते हैं. बता दें धवन ने IPL में 217 मैच खेले हैं. जिसमें 2 शतक और 50 अर्धशतक की मदद से 6616 रन बनाए है.

2. पीयूष चावला

Piyush Chawla

मुंबई इंडियंस ने IPL 2024 के लिए 35 साल के पीयूष चावला (Piyush Chawla) पर भरोसा करते हुए रिटेन किया है. MI ने उन्हें 2023 की नीलामी में बेस प्राइज 50 लाख पर खरीदा था. हालांकि, साल 2008 से लगातार आईपीएल खेल रहे हैं पीयूष चावला साल 2022 में बड़ा झटका लगा.

फ्रेंचाइजियों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और चावला पहले राउंड में अनसोल्ड चले गए थे. पीयूष के पास ज्यादा क्रिकेट खेलने का समय बचा नहीं है ऐसे में वह IPL 2024 के दौरान या उसके बाद इस फॉर्मेट से बिदा ले सकते है. बता दे कि पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने आईपीएल में 181 मैच खेले हैं. जिसमें 179 विकेट अपने नाम किए हैं.

3. अजिंक्य रहाणे

Ajinkya Rahane

टीम इंडिया से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे पर आईपीएल फ्रेंचाइजी पैसा लगाने से डर रही है. आईपीएल 2022 में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. जिसकी वजह से KKR की टीम ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया वो तो भला हो चेन्नई सुपर किंग्स का, जिन्होंने साल 2023 में जीवनदान देते हुए उन्हें बेस प्राइज 50 लाख में खरीद लिया.

लेकिन, 35 वर्षीय रहाणे उम्रदराज क्रिकेटर की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं. जिन्हें फ्रेंचाइजी अपने साथ जोड़ने में कतराती हुई नजर आती है. ऐसे में अजिंक्य रहाणे IPL 2024 के दौरान संन्यास लेने की योजना बना सकते हैं. बता कि रहाणे ने IPL में 1712 मैच खेले हैं. जिसमें 2 शतक और 30 अर्धशतक के बूते 4400 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े: जिसने हर बार बचाई टीम इंडिया की लाज, उसी को रोहित शर्मा नहीं डाल रहे घास, संन्यास लेने को किया मजबूर

Tagged:

ajinkya rahane IPL 2024 shikhar dhawan
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर