भारत और England के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में अब तक 2 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहला मुकाबला बारिश के चलते ड्रॉ हो गया था। वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लॉर्ड्स में एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
इंग्लिश टीम मैच में कमांडिंग पोजीशन में होने के बावजूद लॉर्ड्स टेस्ट गंवा बैठी। जिसके चलते टीम पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। इन दोनों ही मैचों में इंग्लैंड की कुछ कमियां हैं, जो उजागर हुईं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 कमियों के बारे में बताते हैं, जिसे दूर करने में ही है इंग्लैंड की भलाई।
England की ये 3 कमियां हुईं उजागर
1- सलामी बल्लेबाजी
भारत के साथ खेले गए अब तक 2 टेस्ट मैचों में सलामी बल्लेबाजों ने कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। खासकर लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी की बात करें, तो रोरी बर्न्स व डोमिनिक सिबली दोनों ही ओपनर्स बिना खाता खोले शून्य पर आउट हो गए थे। जिसके चलते इंग्लैंड की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई थी।
अब तक सिबली ने 57 रन बनाए हैं, तो वहीं बर्न्स भी 4 पारियों में सिर्फ 67 रन ही बना सके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अब इंग्लिश टीम अगले मैच में ओपनिंग जोड़ी में बदलाव कर सकती है। टीम के पास हसीम हमीद को सिबली या बर्न्स के साथ उतारा जा सकता है। अब यदि England को सीरीज में वापसी करनी है, तो यकीनन टीम के ओपनर्स को जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेनी होगी।
2- मध्य क्रम में रूट को नहीं मिला साथ
अब तक इस टेस्ट सीरीज में देखा गया है कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी इकाई के मध्य क्रम में कप्तान जो रूट अकेले ही क्रीज पर डटे रहे हैं। पहले मैच में उन्होंने शतक लगाते हुए टीम को मुश्किलों से बाहर निकाला था, तो वहीं दूसरे मैच में भी वह पहली पारी में उन्होंने 180 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
रूट ने अब तक दो मैचों की चार पारियों में England के लिए अकेले ही 386 रन बनाए हैं। जबकि इंग्लैंड के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हैं, जिन्होंने 118 रन ही बनाए हैं। इन आंकड़ों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रूट के अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पा रहा है। लॉर्ड्स टेस्ट में तो मानो रूट अकेले की ही पहली पारी में क्रीज पर लड़ते रहे और दूसरे छोर पर बल्लेबाजी आते और जाते रहे।
3- चोटिल हो रहे तेज गेंदबाज
इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वक्त अपने खिलाड़ियों की इंजरी से जूंझ रही है। पहले मैच के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड इंजरी के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए। वहीं दूसरे मैच में मार्क वुड को फील्डिंग के दौरान कंधे पर चोट आई, जिसके चलते वह मैदान से बाहर चले गए थे। अब ऐसे में माना जा रहा है कि वुड तीसरे मैच में अनुपलब्ध हो सकते हैं।
यदि ऐसा होता है, तो ये England के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि तेज गेंदबाज अच्छी लय में दिखा है और उन्होंने अब तक 1 मैच में 28.40 के औसत से 5 विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं इंग्लैंड अपने खिलाड़ियों को रोटेशन पॉलिसी के तहत खिलाता है, लेकिन लगातार हो रही इंजरी के चलते खिलाड़ियों को आराम नहीं मिल पा रहा है। जेम्स एंडरसन ने दोनों ही मैचों में गेंदबाजी की है, जिसके चलते उन्हें भी आराम की जरुरत होगी।