भारत-इंग्लैंड (India vs England) के बीच होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया जीत के इरादे से उतरेगी. इस श्रृंखला का आगाज 4 अगस्त से होगा. लेकिन, उससे पहले ओपनर बल्लेबाज के तौर पर भारत को बड़ा झटका लग चुका है. दरअसल शुभमन गिल की इंजरी ने भारतीय टीम की समस्या को बढ़ा दिया है. लेकिन, टीम में कुछ ऐसे सलामी बल्लेबाज हैं जो उनकी गैमौजूदगी में इसका फायदा उठा सकते हैं.
इस खास रिपोर्ट में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो अभ्यास मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर इंग्लिश टीम के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट श्रृंखला मे अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. कौन से हैं वो तीन खिलाड़ी जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...
केएल राहुल
इस लिस्ट में सबसे बात करते हैं केएल राहुल की, जिनका पत्ता टेस्ट फॉर्मेट में बीते 2 साल से कटा हुआ है. आखिरी बार उन्होंने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. इसके बाद से लगातार उन्हें इस लंबे फॉर्मेट में टीम इंडिया की अंतिम 11 में नजरअंदाज का सामना करना पड़ा रहा है. 36 टेस्ट मैच की 60 इनिंग में 34.59 की औसत से बल्लेबाजी करने वाले राहुल के पास इस बार बेहतरीन मौका है.
इस समय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में इस मौका का फायदा वो सलामी बल्लेबाज के तौर पर उठा सकते हैं. टेस्ट टीम की प्लेइंग 11 में जगह बनाने के लिए उन्हें पहले प्रैक्टिस में बेहतर प्रदर्शन दिखाना होगा. अभ्यास मैच की परीक्षा पास करने के बाद वो टीम इंग्लैंड (England) के खिलाफ अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.
मयंक अग्रवाल
इस सूची में अब जिक्र करते हैं टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की, जो एक दौर में टीम सबसे बड़े ओपनर बल्लेबाज के तौर पर देखे जाते थे. लेकिन, कुछ वक्त से वो अपने खराब प्रदर्शन से जूझ रहे हैं. जिसके कारण उन्हें लगातार टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में नजअंदाज किया जा रहा है. लेकिन, गिल के चोटिल होने का फायदा वो अपनी जगह टीम में पक्की करने के तौर पर उठा सकते हैं.
इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट का आगाज होने में अभी महीनेभर से ज्यादा का वक्त बाकी है. ऐसे में अभ्यास मैच खिलाड़ियों के लिए काफी अहम साबित होने वाला है. 14 टेस्ट मैच में 45 से ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी करने वाले मयंक के पास भी सही मौका है. जिसका लाभ वो प्रैक्टिस मैच के दौरान उठा सकते हैं. ऐसे में वो इंग्लैंड (England) में होने वाले अभ्यास मैच अच्छा प्रदर्शन कर अपनी जगह टेस्ट में पक्की कर सकते हैं.
मोहम्मद सिराज
इस लिस्ट में तीसरे और आखिरी नंबर पर बात करते हैं टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सुर्खियों में आए थे. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में उन्हें सिर्फ 2 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला था. जबकि बाकि मैच में इशांत शर्मा को तरजीह दी गई थी.
हालांकि WTC के फाइनल में भी उन्हें प्लेइंग 11 में नजरअंदाज कर दिया गया था. महज 5 मैच में 16 विकेट चटकाने वाले सिराज कुछ वक्त से टेस्ट टीम से बाहर हैं. लेकिन, अभ्यास मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर वो इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी जगह टीम में पक्की कर सकते हैं.