IND VS ENG: इंग्लैंड दौरे पर लगे 3 झटके के बाद भेजे जाएंगे नए खिलाड़ी, BCCI लेने जा रही है ऐसा फैसला!

author-image
Shilpi Sharma
New Update
England-BCCI

इंग्लैंड (England vs India) के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के आगाज से पहले ही भारतीय टीम के लिए लगातार 3 बुरी खबरें सामने आ चुकी हैं. इस समय भारत एक बड़ी दुविधा में फंसा हुआ है. 3 खिलाड़ियों की इंजरी ने मैनेजमेंट की परेशानी को और बढ़ा दिया है. वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को लेकर आई खबर के मुताबिक उन्हें उंगली में चोट लग गई है. ऐसे में अब वो टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे.

भारतीय टीम को लग चुके 3 बड़े झटके

England

दरअसल सुंदर से पहले काउंट की ओर से खेलने उतरे टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) भी अभ्यास मैच में बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे से बाहर हो ना पड़ा है. इन दो खिलाड़ियों से पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) भी इंजरी के चलते वापस स्वदेश लौट चुके हैं. इस बीच ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि, जल्द ही चयनकर्ता इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए नए खिलाड़ियों का चुनाव कर सकते हैं.

इसी बीच 'क्रिकबज' के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई (BCCI) भारतीय चयनकर्ताओं को नए प्लेयर्स के चुनाव की सलाह दे सकती है. क्योंकि भारत का ब्रिटेन दौरान अभी 2 महीने चलने वाला है. इस दौरान और भी खिलाड़ियों के साथ यदि कोई समस्या हुई तो कहीं ना कहीं इस सीरीज पर इसका असर पड़ेगा. क्योंकि यहां पर कोरोना का कहर भी तेजी से जारी है.

बीसीसीआई चयनकर्ताओं से इस मामले में कर सकती है बात

publive-image

हाल ही में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के इस वायरस की चपेट में आने की खबर सामने आई थी. ऐसे में दूसरे खिलाड़ी भी इसका शिकार बन सकते हैं. इसलिए जाहिर सी बात है कि, टीम इंडिया के पास और भी विकल्प मौजूद होने चाहिए. हालांकि गिल के इंग्लैंड (England) दौरे से बाहर होने के बाद मैनेजमेंट ने उनकी जगह दूसरे ओपनर को भेजने की मांग की थी. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चयनकर्ताओं इस आग्रह को खारिज कर दिया.

फिलहाल 3 खिलाड़ियों की गंभीर इंजरी के बाद चयनकर्ताओं की जल्द इस मसले को लेकर मीटिंग हो सकती है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि, आखिर इस दौरे पर किन प्लेयर्स को भेजा जा सकता है? क्योंकि इस समय भारतीय क्रिकेट की दूसरी टीम श्रीलंका में लिमिटेड ओवर की सीरीज खेल रही है. इसलिए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि शॉ और पडिक्कल जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को इस दौरे पर भेजा जाए.

पंत को लेकर आ चुकी है टीम के लिए खुशखबरी

publive-image

इससे पहले भी इन खिलाड़ियों का नाम ब्रिटेन दौरे के लिए सामने आ चुका है. हालांकि भारत के लिए राहतभरी खबर ये है कि, इंग्लैंड (England) में भारतीय टीम (Indian Team) से जुड़े ने के लिए विकेटकीपर ऋषभ पंत डरहम में पहुंच चुके हैं. अभी तक वो लंदन में अपना आइसोलेशन पीरियड पूरा कर रहे थे. इसके साथ ही ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि, ईश्वरन, साहा भी शुक्रवार को डरहम में साथी खिलाड़ियों से जुड़ सकते हैं. गेंदबाजी कोच भरत अरुण भी उनके साथ टीम इंडिया से जुड़ेंगे.

शुभमन गिल ऋषभ पंत वाशिंगटन सुंदर आवेश खान इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज 2021