PAK vs ENG: 'बैजबॉल' अंदाज में इंग्लैंड ने बजाया पाकिस्तान का 'बैंड', एक दिन में कूटे 500 रन तोड़ा 112 साल पुराना रिकॉर्ड

author-image
Lokesh Sharma
New Update
PAK vs ENG: 'बैजबॉल' अंदाज में इंग्लैंड ने बजाया पाकिस्तान का 'बैंड', एक दिन में कूटे 500 रन तोड़ा 112 साल पुराना रिकॉर्ड

इग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज यानि गुरूवार से शुरू हुआ। इस मुकाबले में इग्लैंड के बल्लेबाजो ने पाक गेंदबाजो की जमकर धुनाई की। इंग्लिश टीम के 4 बल्लेबाजो ने मैच के पहले दिन 4 शतक लगाकर एक अलग ही रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं। वहीं एक रिकॉर्ड ऐसा भी हैं, जिसे पाक टीम के विरूद्ध तोड़ दिया गया है। आईए जानते है इस आर्टिकल के जरिए 112 साल के रिकॉर्ड के बारे में जिसे इग्लैंड टीम ने तोड़ कर विश्व रिकॉर्ड बना लिया है।

इग्लैंड ने तोड़ा 112 साल पुराना रिकॉर्ड

इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा इतिहास, टेस्ट के पहले दिन बनाए रिकॉर्ड 506 रन

ENG vs PAK पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इग्लैंड खिलाड़ियों ने पाक गेंदबाजी लाईन अप की जमकर पिटाई की। पाक का कोई भी गेंदबाज इंग्लिश टीम के बल्लेबाजो को आउट करने में नाकाम साबित हुए। इंग्लैड ने पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 506 रन बनाए। इस स्कोर के साथ ही इग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के साल 1910 में बनाए 494 रनो के स्कोर को तोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले ये स्कोर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बनाया था। वहीं इस स्कोर के साथ पहले दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इग्लैंड पहले पायदान पर आ गई हैं।

इग्लैंड ने पाक टीम की तोड़ी कमर

PAKvENG: टेस्ट क्रिकेट में रचा गया इतिहास, इंग्लैंड ने तोड़ा 112 साल पुराना रिकॉर्ड

इग्लैंड बनाम पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है। बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। बल्लेबाजी करने उतरे दोनो सलामी बल्लेबाजो के बीच 223 रनो की साझेदारी हुई। जैक क्रॉली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट मैच को टी20 के स्टाइल में खेलकर महज 111 गेंदो में 19 चौको के साथ 122 रन बनाए।

वहीं उनके दूसरे साथी बेन डकेत ने 110 गेंदो में 107 रनो की पारी खेली। उनकी पारी के दौरान 15 चौके शामिल रहे। उनके अलावा ऑली पॉप और हेरी ब्रुक ने शतकीय पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से जाहिद महमूद सबसे ज्यादा 23 ओवर में 160 रन  लुटाकर 2 विकेट झटके।

यह भी पढ़े: दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की पत्नियां नहीं है किसी सुपर मॉडेल से कम, खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड हसीनाओं को देती हैं मात

England Cricket Team Ben Duckett Harry Brook ENG vs PAK