ENG vs NZ: टेस्ट सीरीज जीतने के बाद इंग्लैंड टीम को लगा बड़ा झटका, WTC अंक तालिका में से कटेंगे प्वॉइंट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
श्रीलंका की जीत से WTC प्वॉइंट्स टेबल में TOP-4 से बाहर हुआ भारत, ऑस्ट्रेलिया ने भी खोया नंबर-1 का ताज

ENG vs NZ  Test Series के दूसरे टेस्ट मैच में यादगार जीत दर्ज करने के बाद मेजबान इंग्लैंड टीम को एक बड़ा झटका लगा है। नॉटिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड ने 299 रन के लक्ष्य के साथ पांच विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड टीम भले ही दोनों मैच जीतकर सीरीज में अपना पंजा कस चुकी है, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच के बाद टीम को भारी जुर्माना का सामना करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा...

ENG vs NZ  Test Series: दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका

eng vs nz test series

दरअसल, इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में स्लो ओवर रेट के चलते न्यूजीलैंड के  खिलाड़ियों को मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना भरना पड़ रहा है। इसके अलावा उन्हें ईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड को दो प्वॉइंट्स का नुकसान हुआ है।

मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने टीम को निर्धारित समय से दो ओवर कम फेंके जाने के बाद इंग्लैंड की टीम पर जुर्माना लगाया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नियमों के अनुसार, निर्धारित समय में जितने ओवर फेंके गए, उतने पर खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा और कम ओवरों के लिए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका से अंकों की संख्या काट ली जाएगी।

ENG vs NZ Test Series में इंग्लैंड टीम का है राज

ENG vs NZ Test Series ENG vs NZ Test Series

इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज मैदान में हुए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को पाँच विकेट से मात देकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। जॉनी बेयरस्टो और कप्तान बेन स्टोक्स ने मिलकर जोरदार बल्लेबाजी की, जिसके दम पर इंग्लैंड इस मैच को जीत सका।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट एक बार फिर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। वहीं सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला इंग्लैंड टीम को कीवी टीम के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में 23 जून से 27 जून तक खेलना है।

eng vs nz ENG vs NZ test Series