ENG vs NZ: टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने चुनी गेंदबाजी, बेन स्टोक्स के साथ ये 3 खिलाड़ी हुए बाहर, इंग्लैंड को पहले ही मैच में लगा बड़ा झटका

Published - 05 Oct 2023, 08:18 AM

eng vs nz new zealand won the toss and elected to bat first against england in 1st wc 2023 match

ENG vs NZ: दुनिया के करोड़ों क्रिकेट फैंस विश्व कप 2023 के आयोजन का बेसब्री के साथ इंतेज़ार कर रहे थे वह दिन आखिरकार आ ही गया. विश्व कप 2023 का आगाज़ हो चुका है, जिसका पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड (ENG vs NZ) के बीच आज यानि 5 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच विश्व कप- 2019 का फाइनल मैच खेला गया था. हालांकि 4 साल बाद दोनों टीमों में कई बदलाव हो चुके हैं. बहरहाल विश्व कप 2023 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. दोनों टीमों ने इस मैच में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन को मैदान पर उतारा है. लेकिन अंग्रेजी टीम को 3 बड़े झटके लगे हैं..

ENG vs NZ: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

मैच से पहले जोस बटलर और केन विलियमस मैदान पर टॉस करने के लिए उतरे. सिक्का केन विलियमसन के पक्ष में गिरा. टॉस के समय दोनों टीमों के कप्तान काफी उत्साहित दिखे. इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन से बेन स्टोक्स, रीस टॉपले और डेविड समेत तीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. ये अंग्रेजी टीम के लिए विश्व कप से पहले बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं न्यूज़ीलैंड की बात करें तो कप्तान केन विलियमसन ने टीम साउथी को चोट के कारण आराम देने का फैसला किया है.

ENG vs NZ: हेड टू हेड

ENG vs NZ

दोनों टीमों के वनडे इतिहास पर नज़र डालें तो इंग्लैंड का पलड़ा ज्यादा भारी है. हालांकि न्यूज़ीलैंड भी इंग्लिश टीम से कुछ कम नहीं हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक 95 वनडे मैच खेले गए है, जिसमें इंग्लैंड ने 45 मैच अपने नाम किया है, जबकि न्यूज़ीलैंड ने 44 मैच जीते हैं चार मैच का रिज़ल्ट घोषित नहीं हुआ है, जबकि 2 मुकाबले टाई रहे हैं. वहीं वनडे विश्व कप की बात करें तो दोनों देश के बीच 10 मैच खेले गए हैं. न्यूज़ीलैंड ने 5 मैच जबकि इंग्लैंड ने भी 5 मैच को अपने नाम किया है.

ENG vs NZ: इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन

जोनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड

ENG vs NZ: न्यूज़ीलैंड का प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट.

यह भी पढ़ें: सभी के 1 और टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों को मिलकर चुनी गई 2023 वर्ल्ड कप-11, ये टीम भारत को भी आसानी से चटा सकती धूल

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

kane williamson ben stokes jos buttler World Cup 2023 eng vs nz
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.