न्यूजीलैंड टीम को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से इस खतरनाक ऑलराउंडर ने वापस लिया अपना नाम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
न्यूजीलैंड टीम को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से इस खतरनाक ऑलराउंडर ने वापस लिया अपना नाम

ENG vs NZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है जहां 4 टी 20 और 4 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. ये दौरान ठीक उसी समय हो रहा है जब भारत और पाकिस्तान जैसी टीमें एशिया कप में व्यस्त रहेंगी. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (ENG vs NZ) के बीच पहले टी 20 सीरीज खेली जानी है उसके बाद वनडे होगा. टी 20 सीरीज 30 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक होगी जबकि वनडे सीरीज 8 सितंबर से 15 सितंबर तक होगी. टी 20 सीरीज के ठीक पहले न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी ने अपनी टीम को बड़ा झटका दिया है.

टी20 सीरीज से अपना नाम लिया वापस

James Neesham James Neesham

32 साल के ऑलराउंडर जिमी निशम (James Neesham) ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. जानकारी के मुताबिक उनकी पत्नी उनके पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं. ऐसे अहम समय पर अपने परिवार के साथ रहने के लिए उन्होंने टी 20 सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है.

दिग्गज ऑलराउंडर हैं निशम

James Neesham James Neesham

न्यूजीलैंड को निश्चित रुप से टी 20 सीरीज में जिमी निशम (James Neesham) की कमी खलेगी. वे एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. अब तक इस हरफनमौला खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड की तरफ से 69 टी 20 मैच खेले हैं जिसकी 56 पारियों में 824 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 158.15 है. इसके अलावा वे 35 विकेट भी ले चुके हैं. वहीं 73 वनडे में 6 अर्धशतक जड़ते हुए 1437 रन और 69 विकेट तथा 12 टेस्ट मैचों में 2 शतक और 4 अर्धशतक जड़ते हुए 709 रन और 14 विकेट उनके नाम दर्ज है.

न्यूजीलैंड के लिए मुश्किल

Kane Williamson Kane Williamson

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम विश्व कप से पहले मुश्किल से गुजर रही है. 2019 वनडे विश्व कप का फाइनल खेलने वाली न्यूजीलैंड अपने कप्तान केन विलियमसन की इंजरी से चितिंत है. अगर विश्व कप तक केन विलियमसन फिट नहीं हो पाते हैं तो न्यूजीलैंड के पास एक इस बेहतरीन कप्तान और मध्यक्रम बल्लेबाज का कोई विकल्प नहीं है. बता दें कि केन विलियमसन IPL 2023 के पहले ही मैच गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गए थे.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 से पहले आई बुरी खबर, एक साथ 4 खतरनाक खिलाड़ी चोटिल होकर सीधा टूर्नामेंट से हुए बाहर

England Cricket Team New Zealand cricket team eng vs nz James Neesham