इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड (ENG vs NZ) के बीच 4 मैच की खेली गई वनडे सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 15 सितंबर को खेला गया. शानदार फॉर्म में चल रही इंग्लैंड की टीम ने मैच को 100 रनों के अंतर से जीतकर सीरीज़ पर 3-1 से कब्ज़ा जमा लिया. आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ डेविड मलान ने शतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड के लिए अहम योगदान निभाया. न्यूज़ीलैंड की टीम इस मैच में खराब प्रदर्शन करते हुए दिखी. टीम का कोई भी मुख्या बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहा.
ENG vs NZ: डेविड मलान ने जड़ा शतक
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 311 रन बनाए थे. इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे लेकिन उनका साथ देने आए डेविड मलान ने 114 गेंद में 127 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया. उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 14 चौके अपने नाम किए. उनके अलावा कप्तान जॉस बटलर भी 1 छक्का और 3 चौके की मदद से 31 गेंद में 36 रन बनाने में कामयाब रहे. इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर न्यूज़ीलैंड को 312 रनों का लक्ष्य दिया था.
ENG vs NZ: 100 रनों से पीछे रह गई न्यूज़ीलैंड
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड 211 रनों पर ही सिमट गई. सलामी बल्लेबाज़ विल यंग ने 24 रन बनाए, जबकि उनका साथ देने आए डेवॉन कॉन्वे ने भी निराश किया. उन्होंने 12 गेंद में 7 रन बनाए. इसके अलावा तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए हेनरी निकोलस ने 41 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा रचिन रविंद्र ने 48 गेंद में 61 रनों की पारी खेली. इस पारी में 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे. उनके अलावा टीम का कई भी बल्लेबाज़ अर्धशतकिय पारी खेलने में नाकाम साबित हुआ. न्यूज़ीलैंड की टीम 38.2 ओवर में ही 211 रन पर ढेर हो गई.
ENG vs NZ: मोईन अली और रचिन रविंद्र की बेहतरीन गेंदबाज़ी
न्यूज़ीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 2 विकेट अपने नाम किया. उनके अलावा रचिन रविंद्र ने भी अपने 10 ओवर के स्पेल में 60 रन खर्च कर 4 इंग्लिश बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह लौटाई. उनके अलावा डैरी मिचेल ने भी 2 विकेट लिए थे, वहीं इंग्लैंड की ओर से धमाकेदार ऑलराउंडर मोईन अली ने भी शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया. उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 50 रन खर्च कर 4 विकट चटकाएं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा