ENG vs NZ: बेयरस्टो-हैरी ब्रूक की आंधी में उड़ी न्यूजीलैंड, 95 रनों से कीवी टीम को धूल चटाकर इंग्लैंड ने दर्ज की शानदार जीत

ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 4 टी 20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. पहले मैच की तरह ही दूसरे मैच में भी टिम साउदी की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड जोस बटलर की इंग्लैंड के सामने बिखर गई. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी दोनों ही क्षेत्र में न्यूजीलैंड को उन्नीस साबित किया. आईए इस मैच पर एक नजर डालते हैं.

198 रनों का इंग्लैंड ने दिया था लक्ष्य

ENG vs NZ 2nd T20

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. जॉनी बेयरेस्टो और हैरी ब्रुक की तूफानी पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 198 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. ये स्कोर 210 के आस पास जा सकता था लेकिन आखिरी ओवर में एडम मिलने ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 200 के अंदर ही रोक दिया.

जॉनी बेयरेस्टो और हैरी ब्रूक ने खेली तूफानी पारी

Jonny Bairstow
Jonny Bairstow

इंग्लैंड  के लिए ओपनिंग करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) थोड़े मायूस होंगे कि वे अपना पहला टी 20 शतक पूरा नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने 60 गेंदों पर 4 छ्क्के और 8 चौके लगाते हुए नाबाद 86 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड को 198 तक पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई. उन्हें उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैरी ब्रुक ने भी 36 गेंदों पर 5 छक्के और 5 चौके लगाते हुए 67 रनों की धुआंधार पारी खेली.

95 रन से लगातार दूसरे टी20 मैच में हारी न्यूजीलैंड

England Beat New zealand in 2nd t20

199 रन के बड़े लक्ष्य के दबाव में न्यूजीलैंड की टीम ताश के पत्तो की तरह बिखर गई. कीवी टीम 13.5 ओवरों में सिर्फ 103 रन पर सिमट गई और 95 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई. न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 39 रन विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सिफर्ट ने बनाए. इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन  2.5 ओवरों में  20 रन देकर 4 विकेट लिए. आदिल रशिद ने भी 2 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें- एशिया कप के बीच अचानक चमकी रिंकू सिंह की किस्मत, टीम इंडिया में दी गई ये बड़ी जिम्मेदारी!