14वीं रैंक की टीम के खिलाफ अंग्रेजों ने दिखाया दबदबा, इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से मात देकर बचाई अपनी लाज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ENG vs NED: 14वीं रैंक की टीम के खिलाफ अंग्रेजों ने दिखाया दबदबा, इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से मात देकर बचाई अपनी लाज

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 40वां मुकाबला इंग्लैंड और नीदरलैंड्स (ENG vs NED) के बीच खेला गया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के खोकर 339 रन बनाए। जवाब में डच टीम 179 रन बनाने में कामयाब हुई। परिणामस्वरूप, जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम ने 160 रन से मुकाबले (ENG vs NED) पर कब्जा किया।

ENG vs NED: डेविड मलान ने खेली तूफ़ानी पारी

ENG vs NED

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई इंग्लैंड टीम (ENG vs NED) की शुरुआत अच्छी रही। जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। आर्यन दत्त ने जॉनी बेयरस्टो को 15 रन के निजी स्कोर पर आउट कर इंग्लैंड टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद जो रूट 28 रन बनाकर पवेलीयन लौटे।

जहां एक छोर पर टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी था, वहीं दूसरी ओर डेविड मलान ने तूफ़ानी पारी खेली। उन्होंने जो रूट के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की। लेकिन 21.6 ओवर में उन्हें स्कॉट एडवर्ड्स ने रन आउट कर दिया। डेविड मलान ने 74 गेंदों में 87 रन बनाए। इसके अलावा बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स के बल्ले से इंग्लैंड के लिए जमकर रन बरसे।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

बेन स्टोक्स की कैच छोड़ना नीदरलैंड्स को पड़ा भारी

ENG vs NED: Ben Stokes

नीदरलैंड्स के खिलाफ धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का बल्ला जमकर गरजा। डच गेंदबाजों की धुनाई कर उन्होंने खूब रन बटोरें। आर्यन दत्त का बेन स्टॉक्स का कैच छोड़ना नीदरलैंड्स को काफी भारी पड़ा। दरअसल, 38.2 ओवर में आर्यन दत्त ने बेन स्टोक्स का कैच ड्रॉप कर दिया, जिसका बल्लेबाज ने भरपूर फायदा उठाया और ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया। उन्होंने 84 गेंदों में 108 रन की पारी खेली

। इसके अलावा उनकी क्रिस वोक्स के साथ 129 रन की बड़ी साझेदारी भी हुई। बेन स्टोक्स की पवेलीयन लौट जाने के बाद क्रिस वोक्स ने अर्धशतक जड़ा और 51 रन बनाए। इस प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने 50 ओवर में 339 रन जड़े। नीदरलैंड्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट बास डलीडे ने ली। उनके हाथ तीन सफलताएं लगी। आर्यन दत्त और लोगन वैन बीक ने दो-दो विकेट झटकाई। पॉल वैन मिकरेन ने भी एक विकेट निकाली।

ENG vs NED: इंग्लैंड की हुई जीत

ENG vs NED (1)

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की टीम (ENG vs NED) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पावरप्ले में ही टीम ने अपने दो विकेट गंवा दिए। पहले मैक्स ओ'डाउड पांच रन बनाकर पवेलीयन लौटे। फिर कॉलिन ऐकरमैन को डेविड विली ने डक आउट किया। वेसली बेरिस और साइब्रैंड एंगलब्रेख्त ने पारी को संभाला की कोशिश की। लेकिन 17.3 ओवर में क्रिस वोक्स ने उन्हें रन आउट कर दिया। उन्होंने 37 की पारी खेली।

उनके अलावा साइब्रैंड एंगलब्रेख्त , स्कॉट एडवर्ड्स और एन अनिल तेजा के बल्ले से रन निकले। साइब्रैंड एंगलब्रेख्त ने 33 रन और स्कॉट एडवर्स ने 38 रन अपने खाते में दर्ज किए। एन अनिल तेजा 41 रन पर नाबाद रहें। इन बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी रन नहीं बना सका और सस्ते में आउट हो गया। लिहाजा, नीदरलैंड्स की टीम 37.2 ओवर में 179 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए मोईन अली और आदिल राशिद ने तीन-तीन विकेट झटकाई। क्रिस वोक्स ने एक और डेविड विली ने दो विकेट ली।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

ben stokes World Cup 2023 david Malan ENG vs NED