ENG vs IND: टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का किया फैसला, बुमराह की जगह सिराज को मिली प्लेइंग-11 में एंट्री

author-image
Shilpi Sharma
New Update
India opt to bowl in 3rd ODI Match

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला कुछ ही देर में मैनचेस्टर के मैदान पर शुरू होने वाला है. इस मैच का फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि आज जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वो सीरीज अपने नाम करेगी. यूं तो दोनों ही टीमें ट्रॉफी के लिए पूरा जोर लगा देंगी. लेकिन, जीत तो किसी एक के ही खाते में जाएगा. ऐसे में ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाने वाला मैच बेहद रोमांचक होने वाला है.

हालांकि इस मुकाबले के आगाज से पहले इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए थे. रोहित शर्मा और जोस बटलर की मौजूदगी में टॉस के लिए सिक्का उछाला गया जिसका पक्ष भारत की ओर रहा. टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी किया फैसला

ENG vs IND Toss 3rd ODI 2022

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच होने वाले इस अंतिम मुकाबले का नतीजा दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि इस समय 1-1 वनडे जीतकर दोनों टीमों सीरीज में बराबरी पर हैं. इसलिए आखिरी मुकाबले में कौन बाजी मारेगा ये तो नतीजा बताएगा. लेकिन, आंकड़ों की माने तो मैनचेस्टर के स्टेडियम में भारतीय टीम का हाल कुछ अच्छा अच्छा नहीं रहा है. इसलिए उसे एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रखना होगा.

क्योंकि पिछले मुकाबले में मेजबान ने जबरदस्त कमबौक किया था और पहले मुकाबले में मिली 10 विकेट से करारी शिकस्त का बदला 100 रनों से हराकर लिया था. जाहिर तौर पर इस जीत के बाद अंग्रेजी टीम आत्मविश्वनास से भरी होगी. इसलिए रोहित शर्मा को एक खास प्लान के साथ उतरना होगा और बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. फिलहाल दोनों (ENG vs IND) कप्तानों की मौजूदगी में टॉस संपन्न हो चुका है. जिसका पक्ष भारत की ओर रहा है. टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं ENG vs IND की टीम

ENG vs IND 3rd ODI Playing XI

इंग्लैंड टीम: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रेग ओवर्टन, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रेंडन कार्स, रीस टॉपली।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

Rohit Shrama Joss Buttler ENG vs IND 3rd ODI