ENG vs IND: टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग-XI में हुई विराट कोहली की वापसी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ENG vs IND Toss For 2nd ODI

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कुछ ही देर में लॉर्डस स्टेडियम में शुरू होने वाला है. लेकिन, उससे पहले दोनों टीमों के बीच टॉस प्रक्रिया संपन्न कराई गई है. इस सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को खेला गया था. जिसमें मेजबान टीम को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पहला मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज पर 1-0 की बढ़त हासिल की हुई है.

ओवल में भारतीय टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी हर मोर्चे पर इंग्लिश टीम के उखाड़ फेंका था. दूसरे मुकाबले में भी रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय खिलाड़ी अपनी इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे और सीरीज को अपने करने के इरादे से उतरेंगे.

हालांकि मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने वाला है उससे पहले कप्तान (ENG vs IND) रोहित शर्मा और जोस बटलर टॉस के लिए मैदान पर आए थे. दोनों के बीच टॉस के लिए सिक्का उछाला गया जिसका पक्ष भारत की ओर रहा. टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का किया फैसला

India opt to bowl against England

पहले वनडे मैच में इंग्लैंड (ENG vs IND) का मजबूत बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आया था. कप्तान जोस बटलर के अलावा एक भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टिकने में कामयाब नहीं हो पाया.

इसका पूरा श्रेय भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को तो जाता है. जिसके सामने विरोधी टीम अपनी ही घरेलू सरजमीं पर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. हालांकि इस पहली शर्मनाक हार का बदला लेने के लिए स्टार से सजी इंग्लैंड टीम जरूर भारतीय टीम पर पलटवार करना चाहेगी.

जबकि रोहित शर्मा एंड कंपनी का लक्ष्य दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने का होगा. अपने इस इरादे में हिटमैन कहां तक कामयाब हो पाते हैं ये तो मैच का रिजल्ट बताएगा. लेकिन, उससे पहले संपन्न हुए टॉस की बात करें तो इसके लिए दोनों टीमों (ENG vs IND) के कप्तान लॉर्ड्स के मैदान पर उतरे थे. जिनकी मौजूदगी में सिक्का उछाला गया और इसका पक्ष इंग्लैंड की ओर रहा. टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

ENG vs IND दूसरे वनडे के लिए ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

 ENG vs IND Playing XI for 2nd ODI

इंग्लैंड टीम: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रेग ओवर्टन, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रेंडन कार्स, रीस टॉपली।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जे बुमराह, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल.

Rohit Sharma Joss Buttler ENG vs IND 2nd ODI ENG vs IND 2nd ODI 2022