ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पटौदी ट्रॉफी के 5वें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। बारिश के खलल के बीच दोनों टीमों के बीच शनिवार के दिन भी कड़ी टक्कर देखने को मिली है। 338/7 के स्कोर पर दूसरे दिन की शुरुआत करने वाली टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में ऑल आउट होते हुए 416 रनों का आंकड़ा हासिल किया।
वहीं इन रनों का पीछा करते हुए मेजबान टीम की पारी शुरुआती ओवर में लड़खड़ा गई, दूसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं। लेकिन इसके बवाजूद इंग्लिश टीम अभी भी ENG vs IND मैच में भारत से पहली पारी में 332 रन पीछे हैं। आइए जानते हैं दूसरे दिन के खेल में कौन से बड़े रिकॉर्ड बने हैं।
ENG vs IND: दूसरे दिन बने ये 6 बड़े रिकॉर्ड
1. पहले 5 विकेट से गंवाने के बाद भारत के लिए 400+ स्कोर
453 (83/5) बनाम वेस्टइंडीज कोलकाता 2013
451 (92/5) बनाम वेस्टइंडीज चेन्नई 1983
416 (98/5) बनाम इंग्लैंड बर्मिंघम 2022 *
2. स्टुअर्ट ब्रॉड ने लुटाए टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा 35 रन
35: जसप्रीत बुमराह बनाम एस ब्रॉड, बर्मिंघम 2022 *
28: ब्रायन लारा बनाम पीटरसन, जोहान्सबर्ग 2003
28:जॉर्ज बेली बनाम जेम्स एंडरसन, पर्थ 2013
28: केशव महाराज बनाम जो रूट, पोर्ट एलिजाबेथ 2020
3. भारत के लिए एक ही पारी में 100 रन बनाने वाले दो बाएं हाथ के बल्लेबाज
एस रमेश (110) और एस गांगुली (125) बनाम एनजेड अहमदाबाद 1999
एस गांगुली (239) और युवराज (169) बनाम पाक बेंगलुरु 2007
आर पंत (146) और आर जडेजा (100*) बनाम इंग्लैंड बर्मिंघम 2022 *
4. नंबर-7 और नीचे क्रम में बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए एक कैलेंडर वर्ष में दो टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ी
1986 में कपिल देव
2009 में एमएस धोनी
2010 में हरभजन सिंह
2022 में रवींद्र जडेजा*
5. 39 साल 337 दिन की उम्र वाले जेम्स एंडरसन 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के ज्योफ चुब के बाद टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बने।
6. नंबर-10 या 11 पर बल्लेबाजी करते हुए एक टेस्ट पारी में कप्तान द्वारा सर्वोच्च स्कोर
31 : जसप्रीत बुमराह बनाम इंग्लैंड (2022)*
28 : बॉब विलिस बनाम पाकिस्तान (1982)
28 : बॉब विलिस बनाम भारत (1982)
28: एस वेंकटराघवन बनाम इंग्लैंड (1979)