ENG vs IND: इस भारतीय खिलाड़ी ने कोरोना से लड़कर की शानदार वापसी, विरोधी टीम के छुड़ा दिए छक्के

author-image
Mohit Kumar
New Update
ENG vs IND - R Ashwin Comeback

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच 1 जुलाई को होने वाले पिछले साल की सीरीज के इकलौते टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के खेमे में कोरोना का अटैक हुआ है, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हाल ही में अभ्यास मैच के दौरान कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद से भारतीय खेमे में उथल-पुथल मची हुई है। रोहित से पहले भी भारतीय टीम के 2 अहम खिलाड़ी संक्रमित हुए थे, जिसमें से एक ने कोरोना से लड़ने के बाद शानदार वापसी की है।

R Ashwin ने कोरोना से लड़ने के बाद की शानदार वापसी

IND vs ENG 5th Test: Covid-infected Ashwin in home isolation, couldn't board flight | Sports News,The Indian Express

दरअसल, हम टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की बात कर रहे हैं। 16 जून को विराट कोहली समेत टीम के बाकी खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना हुए थे तो उस समय रविचंद्रन अश्विन कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। लेकिन कुछ ही दिनों में उनके स्वस्थ होने के बाद उन्हें इंग्लैंड तलब किया गया। इंग्लैंड की धरती पर कदम रखते ही अश्विन ने अपनी लय जारी रखी और लीस्टेरशायर और भारत के बीच 4 दिवसीय मैच के आखिरी दिन अपनी गेंदबाजी से सभी को हक्का-बक्का कर दिया।

R Ashwin ने अभ्यास मैच में 11 ओवर में झटके 2 विकेट

ICC Test Player of the Year 2021: R Ashwin to compete with Joe Root, Kylie Jamieson and Dimuth Karunaratne for award | Cricket News | Zee News

मौजूदा भारतीय टीम में सबसे ज्यादा अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन (R Ashwin) अश्विन प्रैक्टिस मैच के पहले 3 दिन नदारद रहे थे। लेकिन चौथे दिन उन्होंने लाजवाब गेंदबाजी का मुजायरा करते हुए 11 ओवर गेंदबाजी की और 2 विकेट भी हासिल किए। इस दौरान उन्होंने अच्छी तरह क्रीज पर सेट हुए शुभमन गिल को भी आउट किया।

हालांकि इंग्लैंड की पिचों के आधार पर अश्विन को ENG vs IND टेस्ट की प्लेइंग एलेवन में मौका मिलेगा या नहीं इसके बारे में कुछ भी कहना संभव नहीं है। रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया के इतिहास के दिग्गज स्पिनरों में से एक है, उन्होंने भारत के लिए अभी तक कुल 86 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 442 विकेट हैं।

ENG vs IND टेस्ट में Rohit Sharma के खेलने पर सस्पेंस बरकरार

ICC Test Rankings: Rohit Sharma reaches career-best No. 8 spot, R Ashwin moves up to No. 3 in bowling chart - Sports News

इसके साथ ही आपको बता दें कि रोहित शर्मा ENG vs IND टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं इसको लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। लीस्टेरशायर और भारत के बीच खेले गए अभ्यास मैच में वे बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आए थे। फिलहाल बीसीसीआई की ओर से सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड बुला लिया गया है।

अगर रोहित फिट नहीं होते हैं तो उन्हें ओपनिंग करने का जिम्मा दिया जा सकता है। इसके अलावा रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया को कप्तान का विकल्प भी तलाशना होगा, हालांकि इसके लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे आगे हैं क्योंकि उन्होंने अभ्यास मैच में रोहित की गैर मौजूदगी में कप्तानी की थी।

Rohit Sharma r ashwin ENG vs IND ENG vs IND 2022 ENG vs IND 5th Test 2022 ENG vs IND 5th Test ENG vs IND Latest ENG vs IND latest udpate