इंग्लैड दौरे पर बिना खेले भारत लौटेंगे ये 3 खिलाड़ी, पूरी सीरीज में वाटर बॉय बने हुए आ सकते हैं नजर
Published - 25 May 2025, 03:33 PM | Updated - 25 May 2025, 03:37 PM

Table of Contents
भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND) के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का बिगुल बज चुका है. बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. शुभम गिल पहली भारत के लि टेस्ट सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. लेकिन, चयनकर्ताओं ने 3 ऐसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया है दो पूरे दौरे पर सिर्फ टूरिस्ट ही बन कर रह जाएंगे. उन्हें 1 भी मैच में एकादश में शामिल होने का मौका नहीं मिल पाएगा. चलिए आपको बताते हैं उन 3 प्लेयर्स के बारे में...
ENG vs IND: अभिमन्यु ईश्वरन का डेब्यू मुश्किल !

भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND) के बीच खेली जाने वाली सीरीज के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को स्क्वाड में चुना गया है. लेकिन, वो हर बार की तरह इस दौरे पर भी दर्शक बन रह जाएंगे. उनकी प्लेइंग-11 में जगह बनती नहीं दिख रही है, खबरों की माने तो पारी की शुरुआत केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं.
जबकि मध्यरक्रम में साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल मोर्चा संभाल सकते हैं. ऐसे में अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) का डेब्यू कर पाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. अगर, भारत सीरीज जीतता है तो उन्हें अंतिम मैचों में आजमाया जा सकता है अन्यथा कोई उनका खेलने पाने का कोई दूसरा विकल्प नहीं दिख रहा है.
ऋषभ पंत के चलते ध्रुव जुरेल को मौका मिलना मुश्किल
विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को चुना गया है. एकादश में कीपर के तौर पर किसी एक प्लेयर को ही जगह मिल पाएगी. ऐसे में ऋषभ टेस्ट प्रारूप में भारत के सबसे अनुभवी और सफल बल्लेबाज है. उनका एकादश में चुना जाना संभव है. जबकि ध्रुव जुरेल को बाहर बैठना पड़ सकता है. हालांकि, पंत का हालिया फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है. आईपीएल में उनकी खराब बल्लेबाजी के चर्चे हार जबां पर है. लेकिन, कप्तान फिर भी पंत के साथ जाना पसंद करेंगे.
कुलदीप यादव की नहीं बन रही जगह
इंग्लैंड में फास्ट पिचे होती हैं. वहां स्पिनर्स का खास इतना महत्व होता नहीं है. कप्तान शुभमन गिल 3 प्रोपर तेज गेंदबाज के साथ मैदान में उतर सकते हैं. जिसमें जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा हो सकते है. जबकि चौथे तेज गेंजबाज के रूप में शार्दुल ठाकुर या नीतीश कुमार रेड्डी हो सकते हैं.
जबकि 1 स्पिनर ऑल राउंडर को चुन सकता है. जिसमें रवींद्र जडेजा या वाशिंगटन सुदंर में किसी एक को शामिल किया जा सकता है ऐसे में चाइनामैन के नाम से मशहूर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND) टेस्ट सीरीज में बेंच गर्म करनी पड़ सकती है.
Tagged:
ENG vs IND india tour of england team india India Test Squad For England Tour Abhimanyu Easwaran kuldeep yadav Dhruv Jurel