ENG vs IND: आधी पिच पर खड़े होकर कन्फ्यूज़ हुए हर्षल-भुवी, जोस बटलर ने फुर्ती के साथ कर दिया RUN-OUT

author-image
Mohit Kumar
New Update
ENG vs IND - Harshal Patel And Bhuvneshwar Kumar

ENG vs IND: इंडियन क्रिकेट टीम के 2 गेंदबाज हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार के बीच भारत की बल्लेबाजी के दौरान तालमेल में जबरदस्त गड़बड़ देखने को मिली है। इंग्लैंड और भारत के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है, इस सीरीज का पहला मुकाबला साऊथैम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। जिसके तहत टीम इंडिया ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 198 रन बनाकर इंग्लैंड को 199 रनों का लक्ष्य दिया।

ENG vs IND: हर्षल और भुवी के बीच हुई कन्फ़्यूजन

Image

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने धाकड़ बल्लेबाजी का मुजायरा किया था। शुरुआत में रोहित शर्मा से लेकर दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को एक बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया था। लेकिन अंत के ओवर में लगातार विकेट लेकर मुकाबले में वापसी की।

20वें ओवर की पहली 2 गेंदों में दिनेश कार्तिक ने 2 चौके बटोरे लेकिन वे तीसरी गेंद पर ही चलते बने। ऐसे में आखिरी 3 गेंदों के लिए क्रीज पर हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार रह गए। ओवर की चौथी गेंद पर हर्षल पटेल गेंद और बल्ले का संपर्क करने में कामयाब नहीं हुए और गेंद उनके करीब ही रह गई। जिसे देख नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े भुवनेश्वर कुमार दौड़ पड़े।

इस बीच हर्षल का रन लेने का कोई मूड नहीं था, ऐसे में भुवि को अपने करीब देखकर वे पूरी तरह से चौंक गए। दोनों के बीच हां-ना के चले दौर में विकेटकीपर जोस बटलर ने नॉन स्ट्राइकर छोर पर डायरेक्ट हिट मारकर हर्षल पटेल को चलता किया।

टीम इंडिया ने 50 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

Rohit Sharma celebrates Moeen Ali's wicket, England vs India, 1st T20I, Southampton, July 7, 2022

इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो  भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपक हुड्डा(33), सूर्यकुमार यादव(39) और हार्दिक पांड्या की फिफ्टी की बदौलत 198 रन बनाए थे, जिसके तहत इंग्लैंड को 199 रनों का लक्ष्य मिला था। इस टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम अपने निर्धारित 20 ओवर खेले बिना ही सिर्फ 148 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने ENG vs IND सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

bhuvneshwar kumar ENG vs IND harshal patel ENG vs IND 2022 July ENG vs IND 2022 ENG vs IND T20 SerieS ENG vs IND 1st T20