ENG vs IND: रूट और बेयरस्टो तो बाद में आए, ये 3 खिलाड़ी पहले ही सजा चुके थे ENG की जीत का मंच

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
'हमें पता था कि ये मैच हम ही जीतेंगे' इंडिया को शिकस्त देने के बाद 'MOS' Joe Root ने किया बड़ा खुलासा

साल 2021 में इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच शुरू हुआ पटौदी ट्रॉफी का पोस्टपोंड मैच अपने अंजाम तक पहुंच चुका है। अपने इतिहास को बरकरार रखते हुए टीम इंडिया (ENG vs IND) ने एक बार फिर एजबेस्टन में मुंह की खाई। इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुई।

टीम इंडिया (ENG vs IND) ने मैच की शुरुआत की तो बेहद ही शानदार अंदाज में थी, लेकिन मैच के चौथे दिन टीम अपनी लय भटक गई। हालांकि इंग्लैंड को जीत दिलाने में कई खिलाड़ियों का हाथ था, मगर टीम के पांच खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने अपने टीम के नाम ये ऐतिहासिक जीत लिखा डाली। इस आर्टिकल के जरिए हम अपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी बदौलत इंग्लैंड ये पांचवां मुकाबला (ENG vs IND) जीतने में सफल रहा है.....

ENG vs IND: इन 5 खिलाड़ियों के बदौलत इंग्लिश टीम ने जीता मैच

जो रूट

Joe Root 50 in ENG vs IND Test

जो रूट (Joe Root) ने इंग्लैंड को इंडिया के खिलाफ जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। जो रूट की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर टीम ने हारा हुआ मैच जीत लिया। इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जो का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था, लेकिन उन्होंने दूसरे मैच में अपनी फॉर्म में वापसी की और टीम को जीत दिलाई।

जो के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में चार चौकों की मदद से महज 31 रन बनाए और इसके बाद वें मोहम्मद सिराज की गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों आउट हो गए। इसके बाद जो ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और  19 चौकों और एक छक्के की मदद से 142 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान जो का स्ट्राइक रेट 80 से भी ज्यादा का रहा।

जॉनी बेयरस्टो

ENG vs IND 2022

इंग्लैंड टीम पहली पारी के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हो, लेकिन टीम के टॉप ऑर्डर बैट्समैन जॉनी बेयरस्टो परफॉर्मेंस पहली पारी से ही शानदार रहा। इंग्लैंड टीम ने पहली पारी के दौरान 284 रन बनाए थे, जिसमें जॉनी ने 106 रनों का योगदान दिया। जॉनी ने इस दौरान 14 चौके और दो छक्के जड़े। लेकिन इसके बाद उन्हें शमी की गेंद पर विराट कोहली के हाथों आउट होना पड़ा।

वहीं, दूसरी पारी (ENG vs IND) के दौरान जॉनी ने इंडिया के खिलाफ़ 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 114 रनों की नाबाद पारी खेली। दूसरी पारी (ENG vs IND) के दौरान जॉनी को दो बार जीवनदान मिला, जिसका उन्होंने बखूबी फायदा उठाया। जॉनी और जो की जोड़ी ने दूसरी पारी (ENG vs IND) के दौरान भारतीय गेंदबाजों को खूब तंग किया।

बेन स्टोक्स

Steve Harmison on Ben Stokes

जब बेन स्टोक्स ने जो रूट से कप्तानी संभाली, तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि इंग्लैंड लाल गेंद के प्रारूप में अपनी किस्मत में अचानक बदलाव लाएगा। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड टेस्ट टीम विरोधी टीम के नाक में दम करती हुई नजर आ रही है। न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में हराने के बाद, अब टीम ने इंडिया को भी निर्णायक मुकाबले में मात दे दी है। बेन स्टोक्स न केवल एक कप्तान के रूप में बल्कि बतौर खिलाड़ी भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने इंडिया के खिलाफ अपना यही रूप दिखाया और अपनी टीम को जीत दिलवाने में योगदान दिया। टीम इंडिया (ENG vs IND) की पहली पारी के दौरान बेन को एक ही सफलता हासिल हो पाई थी। लेकिन दूसरी पारी के दौरान बेन स्टोक्स ने चार विकेट अपने नाम की। बेन स्टोक्स ने विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का विकेट अपने नाम किया।

अलेक्स लीस

END vs IND 2022

किसी भी टीम को जीतने के लिए एक अच्छी शुरुआत चाहिए होती है, अगर टीम को एक अच्छी स्टार्ट मिल जाती है तो उसके लिए कोई भी मुकाबला जीतना बहुत आसान हो जाता है। टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाने का काम सलामी बल्लेबाज का होता है और इंग्लैंड के लिए वो सलामी बल्लेबाज अलेक्स लीस रहे। अलेक्स पहली पारी के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए। वें महज छह रन बनाकर ही आउट हो गए।

पहली पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने अलेक्स को क्लीन बोल्ड किया। लेकिन दूसरी पारी के दौरान अलेक्स को आउट कर पाना टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए आसान नहीं रहा। अलेक्स ने 80 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी पारी के दौरान अलेक्स ने आठ चौके जड़े। हालांकि इसके बाद लीस को मोहम्मद शमी ने रन आउट कर दिया।

मैथ्यू पॉट्स

Matthew Potts

इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी मैथ्यू पॉट्स ने भी भारतीय बल्लेबाजों को खूब सताया। टीम इंडिया की दोनों पारियों में पॉट्स ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। पहली पारी के दौरान उन्होंने विराट कोहली को महज 11 रनों में ही क्लीन बोल्ड किया। विराट के अलावा पॉट्स ने हनुमा विहारी को अपना शिकार बनाया। पहली पारी के दौरान मैथ्यू का इकानॉमी रेट 5.25 का रहा। वही, दूसरी पारी के दौरान मैथ्यू ने श्रेयस अय्यर का विकेट अपने नाम किया।

अय्यर के बाद मैथ्यू ने शार्दूल को अपना शिकार बनाया। बता दें कि मैथ्यू पॉट्स की एक बाउंसर शार्दुल पर जा लगी और गेंद इतनी तेज थी कि हेलमेट का एक हिस्सा टूटकर जमीन पर गिर गया। जिसके बाद मैच को दस मिनट तक रोका गया। इसके अगले ओवर में ही पॉट्स ने शार्दूल को पवेलियन भेज दिया। दूसरी पारी के दौरान, मैथ्यू पॉट्स ने टीम के लिए 2.94 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी कर मैच जीतने में मदद की।

ben stokes ENG vs IND 2022 ENG vs IND 5th Test 2022