ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच एकमात्र रिशेड्यूल टेस्ट मैच 1 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड अंग्रेजी टीम के खिलाफ बेहद खराब रहा है. सिर्फ खराब ही नहीं यहां पर अभी तक भारतीय टीन ने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. ऐसे में इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम के लिए जीतना आसान नहीं होने वाला है.
रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं आई है ऐसे में खबरें आ रही हैं कि बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ तेज गेंदबाज जस्सी मेजबान की भूमिका निभाएंगे. ऐसे में दोनों के बीच करारी भिड़त होना तय है. लेकिन, इस मुकाबले (ENG vs IND) में खिलाड़ियों के साथ मौसम और पिच की भी अहम किरदार होने वाला है, जिसके बारे में आपका भी जानना जरूरी है. क्या होगी इस आखिरी मैच में वेदर और पिच रिपोर्ट, आइये जानते हैं...
आखिरी टेस्ट में मौसम निभा सकता है विलेन की भूमिका
इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच होने वाले एकमात्र टेस्ट में मौसम का मिजाज क्या होगा इसके बारे में आप भी जानना चाहते होंगे तो आपको बता दें कि टेस्ट के शुरूआती 2 दिन फैंस के लिए खबर अच्छी नहीं है. क्योंकि बारिश टेस्ट के पहले और दूसरे दिन विलेन की भूमिका निभा सकती है यानी इस मुकाबले का रोमांच किरकिरा होने वाला है.
पहला दिन: एजबेस्ट टेस्ट मैच के पहले दिन (1 जुलाई) यहां का तापमान 18 से 11 डिग्री सेल्सियस होगा. हवा 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जबकि बारिश होने की संभावाना 70 प्रतिशत है. इस बीच 63 प्रतिशत ह्यूमिडिटी भी होगी.
दूसरा दिन: एजबेस्ट टेस्ट (ENG vs IND) मैच के दूसरे दिन यानी शनिवार को यहां का तापमान 18 से 9 डिग्री सेल्सियस होगा. हवा 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जबकि बारिश होने की संभावाना 80 प्रतिशत है. इस बीच 73 प्रतिशत ह्यूमिडिटी होने की भी आशंका है. यानी बारिश 2 मैच को प्रभावित कर सकती है.
तीसरा दिन: एजबेस्ट टेस्ट मैच के तीसरे दिन यानी रविवार को यहां का तापमान 19 से 9 डिग्री सेल्सियस होगा. हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जबकि बारिश होने की संभावाना महज 20 प्रतिशत है. आसमान बादल से ढका होगा. लेकिन, इस बीच धूप भी खिली होगी. वहीं 62 प्रतिशत ह्यूमिडिटी भी होगी. यानी 3 जुलाई मौसम लगभग साफ रहेगा.
चौथा दिन: एजबेस्ट टेस्ट मैच के चौथे दिन यानी सोमवार को यहां का तापमान 19 से 10 डिग्री सेल्सियस होगा. हवा 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जबकि बारिश होने की संभावाना महज 20 प्रतिशत है. आसमान बादल से ढका होगा. लेकिन, इस बीच धूप भी खिली होगी. वहीं 63 प्रतिशत ह्यूमिडिटी की भी संभावना है.
पांचवा दिन: एजबेस्ट टेस्ट मैच के 5वें यानी आखिरी दिन मंगलवार को यहां का तापमान 19 से 11 डिग्री सेल्सियस होगा. हवा 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जबकि बारिश होने की संभावाना महज 10 प्रतिशत है. आसमान बादल से ढका रहेगा. लेकिन, बारिश होने की गुंजाइश लगभग न के बराबर है. हालांकि ह्यूमिडिटी 58 प्रतिशत होगी.
ENG vs IND के बीच होने वाले टेस्ट मैच में एजबेस्टन पिच किसका देगी साथ
इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच होने वाले बर्मिंघम टेस्ट की बात करें तो इस मैदान पर टीम इंडिया का इतिहास बेहद खराब रहा है. 1967 से लेकर 2018 के एजबेस्टन के रिकॉर्ड को देखें तो इस स्टेडियम में भारतीय टीम के हारने का सिलसिला जारी रहा है. एजबेस्टन में भारत ने कुल 7 टेस्ट मुकाबले इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं. इनमें से टीम को 6 मैचों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है तो वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है. अब लंबे समय बाद एक बार फिर 1 जुलाई से दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर भिड़ंत होने वाली है.
लेकिन, टेस्ट से आगाज से पहले बात करें एजबेस्टन स्टेडियम की पिच की तो ये उच्च स्कोरिंग वाला मैदान है, जिसमें तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है. खासकर अगर स्विंग कराने में तेज गेंदबाज कामयाब होते हैं कि स्पिनर के मुकाबले उन्हें कहीं ज्यादा सफलता हासिल हो सकती है. ऐसे में बल्लेबाजों को संभलकर शुरूआत करने की जरूरत होगी. इस मैदान पर जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड का जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है. इसलिए टीम इंडिया (ENG vs IND) के बल्लेबाजों को उनसे बचकर रहने की जरूरत होगी.