ENG vs IND: ENGLAND ने भारत के खिलाफ सबसे बड़ा रन चेज कर रचा इतिहास, 5वें मैच में बने कई बड़े रिकॉर्ड्स

author-image
Mohit Kumar
New Update
ENG vs IND: ENGLAND ने भारत के खिलाफ सबसे बड़ा रन चेज कर रचा इतिहास, 5वें मैच में बने कई बड़े रिकॉर्ड्स

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया पिछले साल शुरू हुई पटौदी ट्रॉफी का स्थगित किया गया आखिरी टेस्ट मैच अंजाम तक पहुंच गया है। एजबेस्टन में खेले गए इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में मेजबान टीम इंग्लैंड ने 7 विकेटों से जीत अपने नाम की है। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने मुकाबले की शुरुआत से पहले टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 284 रनों पर सिमट गई थी। जिसके चलते 132 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरुआत करने वाली टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 245 रन बनाने की वजह से इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य दिया था।

जिसे उन्होंने आक्रमक अंदाज में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया है। इंग्लैंड और भारत के बीच ये टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई है। आइए जानते हैं इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच 5 दिन चली इस भिड़ंत में कौन से बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं।

ENG vs IND 5वें टेस्ट मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah struck either side of tea, getting Ollie Pope after Zak Crawley, England vs India, 5th Test, Birmingham, 4th day, July 4, 2022

ENG vs IND: पहला दिन

1. चेतेश्वर पुजारा टेस्ट फॉर्मेट में जेम्स एंडरसन के द्वारा आउट किये जाने वाले बल्लेबाज बने।

12 चेतेश्वर पुजारा*

11 पीटर सिडल

10 डेविड वॉर्नर

2. ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में दो हजार रनों का आंकड़ा पार किया।

3. एक भारतीय विकेटकीपर (ENG vs IND 5th Test) द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में दो टेस्ट शतक

Rishabh Pant goes big, England vs India, 5th Test, Birmingham, 3rd Day, July 3, 2022

1964 में बूढ़ी कुंदरन

2009 में एमएस धोनी

2017 में डब्ल्यू साहा

2022 में ऋषभ पंत*

4. ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए हुई 222 रन की साझेदारी साल 1997 में केप टाउन में तेंदुलकर और अजहरुद्दीन के बीच हुई साझेदारी के बराबर

Rishabh Pant and Ravindra Jadeja's century-run stand took India to a position of strength, England vs India, 5th Test, Birmingham, 1st day, July 1, 2022

5. एशिया के बाहर भारत के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक

78 गेंदें वी सहवाग बनाम डब्ल्यूआई ग्रोस आइलेट 2006

88 गेंद एम अजहरुद्दीन बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स 1990

89 गेंदें आर पंत बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन 2022

ENG vs IND: दूसरा दिन

1. पहले 5 विकेट से गंवाने के बाद भारत के लिए 400+ स्कोर

453 (83/5) बनाम वेस्टइंडीज कोलकाता 2013
451 (92/5) बनाम वेस्टइंडीज चेन्नई 1983
416 (98/5) बनाम इंग्लैंड बर्मिंघम 2022 *

2. स्टुअर्ट ब्रॉड ने लुटाए टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा 35 रन

Stuart Broad is speechless after being taken for 35 in an over, courtesy Jasprit Bumrah, England vs India, 5th Test, Birmingham, 2nd day, July 2, 2022

35: जसप्रीत बुमराह बनाम एस ब्रॉड, बर्मिंघम 2022 *
28: ब्रायन लारा बनाम पीटरसन, जोहान्सबर्ग 2003
28:जॉर्ज बेली बनाम जेम्स एंडरसन, पर्थ 2013
28: केशव महाराज बनाम जो रूट, पोर्ट एलिजाबेथ 2020

3. भारत के लिए एक ही पारी में 100 रन बनाने वाले दो बाएं हाथ के बल्लेबाज

एस रमेश (110) और एस गांगुली (125) बनाम एनजेड अहमदाबाद 1999
एस गांगुली (239) और युवराज (169) बनाम पाक बेंगलुरु 2007
आर पंत (146) और आर जडेजा (100*) बनाम इंग्लैंड बर्मिंघम 2022 *

4. नंबर-7 और नीचे क्रम में बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए एक कैलेंडर वर्ष में दो टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ी

1986 में कपिल देव
2009 में एमएस धोनी
2010 में हरभजन सिंह
2022 में रवींद्र जडेजा*

5. 39 साल 337 दिन की उम्र वाले जेम्स एंडरसन 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के ज्योफ चुब के बाद टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बने।

6. नंबर-10 या 11 पर बल्लेबाजी करते हुए एक टेस्ट पारी में कप्तान द्वारा सर्वोच्च स्कोर

31 : जसप्रीत बुमराह बनाम इंग्लैंड (2022)*
28 : बॉब विलिस बनाम पाकिस्तान (1982)
28 : बॉब विलिस बनाम भारत (1982)
28: एस वेंकटराघवन बनाम इंग्लैंड (1979)

ENG vs IND: तीसरा दिन

1. जॉनी बेयरस्टो साल 2022 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

Jonny Bairstow celebrates his hundred, England vs India, 5th Test, Birmingham, 3rd Day, July 3, 2022

834 जे बेयरस्टो

822 यू ख्वाजा

785 जो रूट

659 लिटन दास

641 डी मिशेल

2. 2012 में पांच शतक लगाने वाले माइकल क्लार्क के बाद जॉनी बेयरस्टो एक कैलेंडर वर्ष में पांच या उससे अधिक शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।

जॉनी बेयरस्टो द्वारा 119 गेंदों में शतक, जनवरी 2016 के बाद से भारत के खिलाफ टेस्ट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक है।

3. टेस्ट में सबसे अधिक बार कोहली को आउट करने वाले गेंदबाज

7 नेथन लायन /जे एंडरसन

6 मोईन अली / बेन स्टोक्स

5 पैट कमिंस / स्टुअर्ट ब्रॉड

SENA देशों के खिलाफ टेस्ट में एशियाई खिलाड़ियों द्वारा सर्वाधिक छक्के

25 - ऋषभ पंत*
23 - सचिन तेंदुलकर
21 - कपिल देव
17 - एमएस  धोनी
17 - यूसुफ पठान
17 - रोहित शर्मा
17 - यूनिस खान
16 - सौरव गांगुली

ENG vs IND: चौथा दिन

1. एक भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ एक श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट

Not stopping Bumrah! After his fireworks with the bat, the Indian captain removed both openers cheaply, England vs India, 5th Test, Birmingham, 2nd day, July 2, 2022

23*जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में 2021-22
22 कपिल देव भारत में 1981-82
19 भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड में 2014

2. भारत के खिलाफ सीरीज में तीन 100+ ओपनिंग पार्टनरशिप

ऑस्ट्रेलिया 1967/68
इंग्लैंड 1990
इंग्लैंड 2021-22

3. एक टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक रन

230 (192 और 38) बूढ़ी कुंदरन बनाम इंग्लैंड चेन्नई 1964
224 (224 और डीएनबी) एमएस धोनी बनाम ऑस्ट्रेलिया चेन्नई
203 (146 और 57) आर पंत बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन 2022
187 (121 और 66) फारुख इंजीनियर बनाम इंग्लैंड मुंबई बीएस 1973

4. यह पहली बार है जब इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 1990 के घरेलू रबर के बाद से एक श्रृंखला में तीन 100+ ओपनिंग पार्टनरशिप की है

5. जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में SENA में 100 विकेट पूरे किए

6. एमएस धोनी और ऋषभ पंत इंग्लैंड में दोनों पारियों में 50+ स्कोर करने वाले एकमात्र भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

7. ऋषभ पंत भारत के बाहर किसी टेस्ट मैच में 200 रन बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं

Rishabh Pant plays a reverse scoop, England vs India, 5th Test, Birmingham, 1st day, July 1, 2022

8. एक ही टेस्ट में शतक और अर्धशतक बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर

फारुख इंजीनियर: 121 और 66 बनाम इंग्लैंड, मुंबई बीएस 1973
ऋषभ पंत: 146 और 52* बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन 2022

ENG vs IND: पांचवा दिन

1. जॉनी बेयरस्टो एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

Bairstow 1

2. टेस्ट में भारत के खिलाफ सर्वोच्च लक्ष्य का पीछा

378 ईएनजी द्वारा (2022)*
एयूएस द्वारा 339 (1977)
डब्ल्यूआई द्वारा 276 (1987)
240 एसए द्वारा (2022)

3. भारत टेस्ट में 200+ लक्ष्य की रक्षा करने में विफल रहा

1932 से 2021 - 5 बार
2022 में - 3 बार

4. मौजूद खिलाड़ियों में जो रूट सबसे ज्यादा टेस्ट जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने, डेविड वॉर्नर को पछाड़ा 

Joe Root continued his fine form with another century, England vs India, 5th Test, Edgbaston, 5th day, July 5, 2022

विराट कोहली (70)
जो रूट (44)
डेविड वॉर्नर (43)

5. पहली पारी की सबसे बड़ी बढ़त जो भारत की हार में समाप्त हुई

192 बनाम एसएल गाले 2015
132 बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन 2022
80 बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 1992
69 बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2008

6. टेस्ट में इंग्लैंड के द्वारा चेज किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य 

378 बनाम भारत एजबस्टन 2022
359 बनाम ऑस लीड्स 2019
332 बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 1928/29
315 बनाम ऑस लीड्स 200

7. जो रूट भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने 

जो रूट - 9
रिकी पोंटिंग - 8
स्टीव स्मिथ - 8
गैरी सोबर्स - 8

jasprit bumrah rishabh pant Jonny Bairstow ENG vs IND ENG vs IND 2022 July ENG vs IND test Match ENG vs IND 5th Test Match ENG vs IND 5th Day