भारत और इंग्लैंड़ (ENG vs IND) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला रविवार यानि कि 17 जुलाई को मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाना है. दोनों टीमें इस मुकाबले में सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. फिलहाल ये सीरीज 1-1 से बराबर है. रोहित शर्मा के पास इस वनडे सीरीज को जीतकर इंग्लैंड की धरती परचम लहराने का पूरा मौका होगा. ऐसे में सलामी बल्लेबाजों को अहम भूमिका निभानी होगी. चलिए इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों की सलामी बल्लेबाजों पर नजर डाल लेते हैं. जो इस मैच में पारी की शुरूआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं.
ENG vs IND: रोहित शर्मा और शिखर धवन
ENG vs IND: मैनचेस्टर के मैदान में खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन (Rohit Sharma and Shikhar Dhawan) पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं.
इस मुकाबले में ये दोनों खिलाड़ी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम इंडिया को धांसू शुरूआत दिला सकते हैं. दोनों ही खिलाड़ी नई बॉल के साथ बड़े-बड़े शाट्स लगाने में माहिर हैं. रोहित शर्मा और शिखर धवन का बल्ला भले दूसरे मैच में नहीं चल पाया हो, लेकिन पहले मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों का बल्ला जमकर बरसा था. रोहित शर्मा ने 58 गेंदों में 76 रनों की धुंआधार पारी खेली थी.
वहीं शिखर धवन भी हिटमैन से पीछे नहीं दिखे. उन्होंने भी 31 रनों का अहम योगदान दिया था. अगर ये दोनों खिलाड़ी तीसरे मुकाबले में चल गए तो, इंग्लिश गेंदबाजों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं.
फिलिप सॉल्ट और जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड़ की तरफ से तीसरे मैच में फिलिप सॉल्ट और जॉनी बेयरस्टो (Phil Salt Jonny Bairstow) को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. जेसन रॉय को शुरूआती दोनों मैचों में पारी शुरूआत करने का मौका दिया गया था, लेकिन वह ओपनिंग में बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा असरदार साबित नहीं हुए. उनकी जगह युवा खिलाड़ी फिलिप सॉल्ट को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि फिलिप सॉल्ट नई बॉल के साथ खेलने की क्षमता रखते है.
फिलिप सॉल्ट ने नीदरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ लगातार दूसरे वनडे में आतिशी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई है. फिलिप सॉल्ट का वनडे में 128 स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते है. जो विपक्षी गेंदबाजों पर दवाब बनाने के लिए काफी. वहीं दूसरी जॉनी बेयरस्टो काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने भारत के हाल ही में 5वें टेस्ट मैच में शतक जमाया था. ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकते हैं.