ENG vs IND के दूसरे मुकाबले में रोहित के साथ ये खिलाड़ी कर सकता है पारी की शुरूआत, सीरीज पर टिकी होगी नजर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ENG vs IND 2nd T20I

भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार (9 जुलाई) को एजबेस्टन में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जोस बटलर और रोहित शर्मा आमने-सामने होंगे. दोनों टीम के बीच इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. टीम इंडिया इस सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से आगे चल रही है. जबकि इंग्लैंड की टीम दूसरे मुकाबले में सीरीज बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी. चलिए इस मुकाबले से पहले जानते हैं दोनों टीमों की ओर से कौन-से बल्लेबाज पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं.

ENG vs IND: रोहित शर्मा और ईशान किशन

ENG vs IND 2022 Ishan and Rohit Sharma

भारत की तरफ से दूसरे मुकाबले में पारी की शुरूआत करते हुए ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा (Ishan and Rohit Sharma) को देखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के खेल से अच्छे से वाकिफ हैं, क्योंकि ईशान आईपीएल में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए उतरते हैं और टीम इंडिया के लिए भी दोनों को ओपनिंग में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया. दाएं और बाएं का कॉम्बिनेशन इंग्लैंड के गेंदबाजों को काफी परेशान कर सकता है.

ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा को सीरीज के पहले मुकाबले में भी आगाज करते हुए देखा गया था. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ओपनिंग जोड़ी में कोई फेरबदल नहीं करना चाहेगा. हालांकि पिछले मुकाबले में दोनों खिलाड़ी टीम को अच्छी शुरूआत नहीं दिला पाए थे. जिसके लिए यह दोनों खिलाड़ी जाने जाते हैं. ऐसे में दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी पारी खेलने की पूरी कोशिश करेंगे.

ENG vs IND: जेसन रॉय और जोस बटलर

END vs IND 2022 Jason Roy and Jos Buttler

इंग्लैंड की तरफ से जेसन रॉय और जोस बटलर (Jason Roy and Jos Buttler) को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. दोनों ही खिलाड़ी आक्रामक पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. वहीं बटलर अच्छी फॉर्म में हैं. जिन्होंने आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की थी. बटलर अगर एक बार पिच पर जम गए तो वह भारतीय गेंदबाजों के लिए सरदर्द बन सकते हैं.

जेसन रॉय पारी शुरूआत करते हुए नई गेंद से बड़े शॉट्स लगाने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं. रॉय पॉवर प्ले का काफी अच्छा इस्तेमाल करते हैं जो तेजी से रन बनाकर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा सकते हैं. वहीं दूसरे छोर से जोस बटलर उनके साथ मौजूद रहेंगे, तो ऐसे में इंग्लैंड की यह सलामी जोड़ी इंडिया के लिए खतरानक साबित हो सकती है. हालांकि पिछले मुकाबले नें ये दोनों खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे.

ENG vs IND 2nd T20