ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पटौदी ट्रॉफी के 5वें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। बारिश के खलल के बीच दोनों टीमों के बीच शनिवार के दिन भी कड़ी टक्कर देखने को मिली है। 338/7 के स्कोर पर दूसरे दिन की शुरुआत करने वाली टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में ऑल आउट होते हुए 416 रनों का आंकड़ा हासिल किया।
वहीं इन रनों का पीछा करते हुए मेजबान टीम की पारी शुरुआती ओवर में लड़खड़ा गई, दूसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं। लेकिन इसके बवाजूद इंग्लिश टीम अभी भी ENG vs IND मैच में भारत से पहली पारी में 332 रन पीछे हैं।
रवींद्र जडेजा ने जड़ा टेस्ट करियर का तीसरा शतक
ENG vs IND दूसरे दिन की शुरुआत में टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी की जोड़ी आई थी। 338/7 के स्कोर से भारतीय पारी को आगे लेकर जाने में जडेजा ने अहम भूमिका निभाई। 83 रन के निजी स्कोर से दूसरे दिन के आधे घंटे के भीतर ही अपना शतकप पूरा कर लिया था, मोहम्मद शमी और उनके बीच एक अच्छी साझेदारी पनप रही थी।
इसी बीच 371 के स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने महम्मद शमी को आउट किया। वहीं 4 रनों के भीतर ही भारत ने पहली पारी के अपने दूसरे शतकवीर रवींद्र जडेजा का भी विकेट गंवा दिया था। जडेजा ने 194 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों की मदद से 104 रन बनाए थे। विदेशी सरजमीं पर ये रवींद्र जडेजा का पहला टेस्ट शतक था।
बल्ले और गेंद से जसप्रीत बुमराह ने बरपाया कहर
रवींद्र जडेजा का विकेट गिरने के बाद भी टीम इंडिया ने मेजबान टीम को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। क्योंकि इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी से पहले बल्लेबाजी में ही अपने जौहर दिखाने शुरू कर दिए।लगातार हो रहे विकेटों के पतन के बीच कप्तान ने रन बनाने का जिम्मा लिया।
आखिरी विकेट शेष रहते हुए जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बटोर कर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर बना डाला। जसप्रीत बुमराह ने 16 गेंदों में 31 रन बनाए, जिसके चलते टीम इंडिया को 416 रन का आंकड़ा प्राप्त करने में बड़ी मदद मिली। इसके बाद भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के टॉप-3 बल्लेबाजों के विकेट भी हासिल किये थे।
ENG vs IND: दूसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड 332 रन पीछे
मेहमान टीम के द्वारा शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन देख 416 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज एक-एक कर धाराशाही होते चले गए। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज से ही खराब फॉर्म में चल रही एलेक्स लीस और जैक क्रॉली की जोड़ी भारत के खिलाफ भी फ्लॉप हुई। पहली पारी में इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रमश: 6 और 9 रनों का योगदान दिया। अच्छी लय में चल रहे ओली पोप भी 44 रनों के संयुक्त स्कोर पर 10 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे।
लेकिन इसके बाद इंग्लिश टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट(31) और जॉनी बेयरस्टो ने कुछ समय तक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की घातक गेंदो का सामना करते हुए चौथे विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी की। जिसकी बदौलत इंग्लैंड दूसरे दिन के अंत तक रन बनाने में सफल हो पाई है। ENG vs IND मैच के तीसरे दिन जॉनी बेयरस्टो(11) और बेन स्टोक्स(0*) इंग्लैंड की पारी को आगे लेकर जाएंगे।