58 चौके-10 छक्के, इंग्लैंड ने बैजबॉल स्टाइल में बांग्लादेश को करवाया नागिन डांस, टीम इंडिया के इन 2 दुश्मनों ने हिलाई दुनिया

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ENG vs BAN Highlights: 58 चौके-10 छक्के, , इंग्लैंड ने बैजबॉल स्टाइल में बांग्लादेश को करवाया नागिन डांस, टीम इंडिया के इन 2 दुश्मनों ने हिलाई दुनिया

ENG vs BAN Highlights: 10 अक्टूबर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना दूसरा मुकाबला खेला। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए इंग्लैंड की टीम को न्योता दिया।

सलामी बल्लेबाजों के धाकड़ प्रदर्शन के बूते टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 364 रन का स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेश की टीम 227 रन ही बना सकी और अपने विजयी रथ को आगे बढ़ाने में असफल हुई। दूसरी ओर, इंग्लैंड ने विश्व कप 2023 की अपनी पहली जीत 137 रनों से दर्ज की.

इंग्लैंड की शानदार शुरुआत

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई इंग्लैंड टीम की शुरुआत शानदार रही। दोनों खिलाड़ियों ने शतकीय साझेदारी कर धमाकेदार प्रदर्शन किया। जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने पहले विकेट के लिए संयुक्त रूप से 115 रन बनाए। शाकिब अल हसन ने जॉनी बेयरस्टो को आउट कर बांग्लादेश को पहली सफलता दिलाई।

डेविड मलान की सेंचुरी

ENG vs BAN Highlights

जॉनी बेयरस्टो के आउट हो जाने के बाद सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने धुआंधार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 91 गेंदों पर अपने 100 रन का आंकड़ा पूरा किया। ये डेविड मलान का एकदिवसीय क्रिकेट में इस साल का चौथा शतक रहा। उन्होंने 15 चौके और चार छक्कों की मदद से सेंचुरी बनाई।

इंग्लैंड को बड़ा झटका

इंग्लैंड के लिए तूफ़ानी पारी खेलने वाले डेविड मलान को आउट कर बांग्लादेश की टीम ने राहत की सांस ली। 37.2 ओवर में मेहदी मिराज हसन ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। वह 107 गेंद में 140 रन बनाकर आउट हुए। 38 ओवर के बाद स्कोर 279/2।

जो रूट का अर्धशतक

डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो के अलावा जो रूट के बल्ले ने धर्मशाला में जमकर तबाही मचाई। बांग्लादेशी गेंदबाजों की पिटाई कर उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि, इसको वह शतक में तब्दील नहीं कर सके। उन्होंने 68 गेंदों पर 82 रन ठोके। शोरिफ़ुल इस्लाम ने उन्हें मुशफ़िक़ुर रहीम के हाथों आउट करवाया।

फ्लॉप हुआ इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर

ENG vs BAN Highlights

बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान के अलावा तीसरे नंबर के बल्लेबाज जो रूट के बल्ले से जमकर रन निकले। लेकिन इन तीनों के सिवाय और कोई भी खिलाड़ी किफायती बल्लेबाजी नहीं कर सका और 20 से ज्यादा रन नहीं बना पाया। कप्तान जोस बटलर और हैरी ब्रुक के खाते में 20-20 रन दर्ज हुए, जबकि सैम करन और आदिल रशीद ने 11-11 रन जड़े।

क्रिस वोक्स 14 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। लियम लिविंगस्टोन खाता खोलने में नाकाम रहें। मार्क वुड ने 6 रन और रिस टॉप्ले ने 1 रन की नाबाद पारी खेली। इस प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 364 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से मेहदी मिराज हसन ने चार और शोरिफ़ुल इस्लाम ने तीन विकेट ली। तस्कीन अहमद और शाकिब अल हसन एक-एक विकेट झटका पाए।

बांग्लादेश की खराब शुरुआत

ENG vs BAN Highlights

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत खराब रही। पावरप्ले खत्म होने से पहले ही टीम ने अपनी चार विकेट गंवा दी। तंज़िद हसन (1), नजमुल हुसैन शान्तो (0), शाकिब अल हसन (1) और मेहदी हसन मिराज (8) का विकेट बांग्लादेश ने पावरप्ले में ही खो दिया। तंज़िद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो और शाकिब अल हसन को रीस टॉप्ली ने आउट किया, जबकि मेहदी मिराज हसन को क्रिस वोक्स ने जोस बटलर के हाथों आउट कराया। 10 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 57/4।

लिटन दास ने पूरा किया अर्धशतक

सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने एक छोर पर खड़े रहकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम की पारी को संभाला। इंग्लैंड के खिलाफ जुझारू पारी खेल उन्होंने अर्धशतक जड़ा। लिटन दास ने 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। 13 ओवर के बाद स्कोर 71/4।

इंग्लैंड के हाथ लगी बड़ी सफलता

20.6 ओवर में इंग्लैंड के हाथ बड़ी सफलता लगी। क्रिस वोक्स की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर ने लिटन दास का कैच पकड़ा। वह 66 गेंदों पर 76 बनाकर पवेलीयन वापिस लौटे। 21 स्कोर में स्कोर 121/5।

बांग्लादेश के हाथ लगी पहली हार 

इंग्लैंड द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी बांग्लादेश की टीम 227 रन ही बना सकी, जिसके चलते टीम को 137 रन से बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा। लिटन दास और मुशफ़िक़ुर रहीम के अलावा कोई भी खिलाड़ी बांग्लादेश के लिए ज्यादा रन नहीं बना सका। इंग्लैंड के लिए रीस टॉप्ली ने चार विकेट ली, जबकि क्रीज़ वोक्स ने दो सफलताएं हासिल की। सैम करन, आदिल रशीद, मार्क वुड और लियम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट झटकाई।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

SHAKIB AL HASAN eng vs ban ICC ODI World Cup 2023