149 चौके-11 छक्के, बेन स्टोक्स के कहर से बाल-बाल बचे कंगारू, ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह बेईमानी कर जीता लॉर्ड्स टेस्ट

Published - 03 Jul 2023, 05:24 AM

ENG vs AUS: 149 चौके-11 छक्के, बेन स्टोक्स के कहर से बाल-बाल बचे कंगारू, ऑस्ट्रेलिया ने बेईमानी कर ज...

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच पांच टेस्ट मैचों की द एशेज़ सीरीज जारी है। अभियान के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें कंगारू टीम का दबदबा देखने को मिला है। पहला मुकाबला अपने नाम करने के बाद पैट कमिंस की टीम दूसरे मैच भी जीत चुकी है। इंग्लैंड के द लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 43 रन से विजय हासिल की। दोनों टीमों (ENG vs AUS) के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली।

ENG vs AUS: पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 416 रन

ENG vs AUS

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को बुलाया। स्टीव स्मिथ की 110 रन की शतकीय और डेविड वॉर्नर की 66 रन की अर्धशतकीय पारी के बूते टीम ने स्कोरबोर्ड पर 416 रन लगा दिए। इस दौरान मार्नस लाबुशेन ने 47 रन और ट्रेविस हेड ने 77 रन का योगदान दिया। ओली रॉबिंसन और जोश टंग ने इंग्लैंड के लिए तीन-तीन विकेट झटकाई। जो रूट के हाथ भी दो सफलता लगी। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक-एक विकेट ली।

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स के मैदान पर प्रदर्शनकारी ने किया हमला, तो जॉनी बेयरस्टो ने गोद में उठाकर फेंका बाउंड्री के बाहर, VIDEO हुआ वायरल

ENG vs AUS: इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम हुआ फ्लॉप

ENG vs AUS

जवाब में इंग्लैंड पहली पारी में 325 रन बनाने में कामयाब हुई। मेजबान टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले बेन डकेट और हैरी ब्रुक रहे। बेन डकेट ने 98 रन और हैरी ब्रुक ने 50 रन बनाए। जैक क्राउली और ओली पोप के बल्ले से क्रमशः 48 रन और 42 रन निकले। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मिचेल स्टार्क रहे। उन्होंने तीन विकेट निकाले, जबकि हेजलवुड और ट्रेविस हेड को दो-दो विकेट मिले। पैट कमिंस, नाथन लियोन और कैमरून ग्रीन ने एक-एक विकेट चटकाई। ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन की बढ़त हासिल की।

ENG vs AUS: बेन स्टोक्स की विस्फोटक पारी भी नहीं दिला सकी जीत

ENG vs AUS

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम 279 रन बनाए और 370 रन का टारगेट सेट किया। उस्मान ख्वााज ने 77 और स्टीव स्मिथ ने 34 रन का योगदान दिया। इनके अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार विकेट लिए, तो जोश टंग और ओली रॉबिंसन के खाते में दो-दो विकेट दर्ज हुए।

जवाब में इंग्लैंड 327 रन पर ही सिमट गई। बेन डकेट की 83 रन और कप्तान बेन स्टॉक्स की 155 रन की तूफ़ानी पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। हालांकि, बेन स्टोक्स की शतकीय पारी ने फैंस को खासा प्रभावित किया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली।

जॉनी बेयरस्टो के विकेट पर मचा बवाल

ऑस्ट्रेलिया ने भले ही लॉर्ड्स टेस्ट जीत लिया हो, लेकिन जॉनी बेयरस्टो के विकेट को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल, 52वें ओवर की आखिरी गेंद पर इंग्लिश बल्लेबाज गेंद विकेट कीपर के पास जाते ही क्रीज से बाहर निकल गए थे। ऐसे में मौका देखते ही विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने रन आउट को अंजाम दे दिया। ऐसे में क्रिकेट पंडित जॉनी बेयरस्टो को इस तरह से आउट करने को बेईमानी भी कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: पहले हवा में लहराया बल्ला, फिर करने लगे स्लेजिंग, शतक जड़ स्टीव स्मिथ ने मनाया ऐसा जश्न जो सेकंडों में हुआ वायरल

Tagged:

pat cummins joe root ENG vs AUS ENG vs AUS 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.