आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के बीच खेला गया। टॉस जीतकर जोस बटलर ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए अफगानी टीम को न्योता दिया। रहमानउल्लाह गुरबाज़ और इकराम अलिखिल के अर्धशतक की मदद से टीम ने 284 रन का स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड की टीम (ENG vs AFG) ने 215 रन बनाए। परिणामस्वरूप, अफगानिस्तान ने 69 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की। ये इतिहास में अफगानिस्तान की इंग्लैंड पर वनडे क्रिकेट में पहली जीत है।
ENG vs AFG: रहमानउल्लाह गुरबाज़ के बल्ले ने मचाई तबाही
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई अफगानिस्तान टीम 49.5 ओवर में 284 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। इस दौरान रहमानउल्लाह गुरबाज़ और इकराम अलीख़िल के बल्ले ने जमकर आग उगली। दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतक जमाया। इकराम अलीख़िल ने 58 रन की पारी खेली, तो रहमानउल्लाह गुरबाज़ 80 रन बनाकर आउट हुए।
उनके अलावा इन दोनों के अलावा कोई भी खिलाड़ी रन नहीं बना सका। इब्राहिम ज़दरान ने 28 रन, राशिद खान ने 23 रन, हशमतउल्लाह शहीदी ने 14 रन और अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई ने 19 रन ठोके। इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने तीन विकेट लिए, जबकि मार्क वुड के हाथ दो सफलता लगी। रीस टॉप्ली, लियम लिविंगस्टोन और जो रूट ने एक-एक विकेट निकाली।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
ENG vs AFG: 69 रनों से जीता अफगानिस्तान
अफगानिस्तान द्वारा दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए मैदान में उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने क्रमशः 2 रन और 32 रन बनाए। जो रूट भी 11 रन ही बना सके। जोस बटलर 9 रन, लियम लिविंगस्टोन 10 रन और सैम करन 10 रन का ही योगदान दे सके। हैरी ब्रुक के अलावा कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका। उन्होंने 61 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। उनके नतीजे के बाद नतीजा महज औपचारिकता बनकर रह गया।
अफगानी कप्तान ने ऐसे बिछाया जाल
अफगानिस्तान के गेंदबाजों का प्रदर्शन कमाल का रहा। अफगानिस्तान के कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी ने अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल शानदार तरीके से किया। जब सैम करन बल्लेबाजी करने के लिए आए तो उन्होंने गेंद अपने ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी को थमा दी। फिर जब दाएं हाथ के बल्लेबाज मैदान पर आए तो मुजीब उर रहमान को गेंदबाजी करने के लिए भेजा गया। इन दोनों गेंदबाजों ने बखूबी अपना काम किया और अफगानिस्तान की इस ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई। मुजीब उर रहमान(3), राशिद खान(2), मोहम्मद नबी(2), नवीन उल हक(1), फजल हक फारुकी(1) ने शानदार गेंदबाजी का मुजायरा किया।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर