अफगानी कप्तान ने पाकिस्तान को दिया इंग्लैंड के खिलाफ जीत का श्रेय, इस 1 खिलाड़ी को माना असली हीरो

author-image
Alsaba Zaya
New Update
ENG vs AFG: अफगानी कप्तान ने पाकिस्तान को दिया इंग्लैंड के खिलाफ जीत का श्रेय, इस 1 खिलाड़ी को माना असली हीरो

ENG vs AFG: विश्व कप 2023 में भारत से हारने के बाद अफगानिस्तान ने शानदार वापसी की. 15 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को रौंद दिया और विश्व कप 2023 में शानदार जीत हासिल की. इस मैच में अफगान के बल्लेबाज़ों से लेकर गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया और जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड को धराशायी कर दिया, जीत के बाद अफगान के कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है और साथ ही उन्होंने अपनी जीत का श्रेय पाकिस्तान को दिया है.

ENG vs AFG: हश्मतुल्लाह शहीदी ने दिया बड़ा बयान

publive-imageइंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद हश्मतुल्लाह शहीदी ने मुजीब उर रहमान की जमकर तारीफ की, साथ ही उन्होंने कहा कि मुजीब ने जो पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप से पहले खेली गई सीरीज में बल्ले से जो योगदान दिया उससे उनका आत्मविश्वास चरम पर है. अफ़गान कप्तान ने कहा,

"मैं काफी खुश हूं, टीम के सभी साथी खुश हैं. यह हमारे लिए सबसे अच्छी जीत है, अगले गेम के लिए आत्मविश्वास रहेगा और मुझे बहुत गर्व है। सलामी बल्लेबाजों को काफी श्रेय मिलता है.मुजीब ने शानदार बल्लेबाजी की, जब से उसने पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाया वह अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहा है. उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और हमारे लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। हमें रन बनाने होंगे, हमारी बल्लेबाजी लाइनअप को हमारे स्पिनरों के लिए अधिक रन बनाने होंगे."

बता दें कि अफगानिस्तान ने पहली बार किसी भी फॉर्मेट में इंग्लैंड को हराया है. यह जीत कप्तान के लिए हमेश यादगार रहने वाली है.

ENG vs AFG: मैच का हाल

ENG vs AFG

इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले अफगानिस्तान को बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया था, जो बटलर को काफी महंगा पड़ गया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान ने 284 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम बिखर गई. उसे अफगानिस्तान के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. इतिहास में अफागनिस्तान ने पहली बार इंग्लैंड को वनडे फॉर्मेट में हराया है. इससे पहले दोनों देशों के बीच दो वनडे मैच खेला गया था, जिसे इंग्लैंड ने अपने नाम किया था.

ENG vs AFG: मुजीब-उर-रहमान रहे जीत के असली हीरो

ENG vs BAN (6)

इस मैच में अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज़ मुजीब-उर-रहमान जीत के असली हीरो रहे. उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में किफायती गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया और 51 रन खर्च कर 3 मुख्य बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटाया. मुजीब ने पहला शिकार जो रूट का बनाया, वहीं दूसरा विकेट उन्होंने क्रिस वोक्स, जबकि तीसरा विकेट के रूप में उन्होंने हैरी ब्रुक को पवेलियन की राह दिखाई.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप टीम में केवल समान ढोने आए हैं ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित शर्मा ने नहीं दिया है एक भी मौका

jos buttler World Cup 2023 ENG vs AFG Hashmatullah Shahidi