END vs NZ के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच नॉटिंघम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड की कप्तान केन विलियमसन की गैर मौजूदगी में न्यूजीलैंड की टीम मैदान पर उतरी है. विलियमसन कोविड पॉजिटिव हो गए थे, जिसकी वजह से इस मैच का हिस्सा नहीं बन सके. उनकी जगह टॉम लाथम को दूसरे टेस्ट मैच की कमान सौंपी गई है. वहीं पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था. जिसे लेकर पूर्व खिलाड़ी साइमन डोल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
'केन विलियमसन को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए'
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इन दिनों खराब प्रदर्शन से जूझ रहे हैं. वह आईपीएल में भी बल्ले से भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए थे. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए थे.
जिसकी वजह से टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं विलियमसन की खराब कप्तानी पर सवाल उठने शरू हो गए हैं. केन विलिमयसन 2016 से टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम के संन्यास लेने के बाद कप्तानी संभाली थी. पूर्व खिलाड़ी साइमन डोल ने कहा कि,
'मुझे लगभग लगता है कि अगर केन विलियमसन तीसरे टेस्ट में खेलने और कप्तानी करने के लिए फिट हैं, तो यह टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार हो सकता है. मुझे लगता है कि टॉम लाथम के लिए इस टेस्ट मैच की टीम को संभालने का समय आ गया है. केन ने इसे लंबे समय तक किया है, मैं चाहता हूं कि वह न्यूजीलैंड का अब तक का सबसे अच्छा बल्लेबाज हो और वह होगा'
END vs NZ: दूसरे टेस्ट मैच का ताजा हाल कुछ ऐसा है
END vs NZ के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच नॉटिंघम में खेला जा रहा है. इस सीरीज का पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीत लिया था. दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तानी का जिम्मा टॉम लाथम को सौंपा गया है. न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट पर 553 रन बनाए. जिसमें Daryl Mitchell ने 190 रनों की पारी खेली. वहीं Tom Blundell ने भी 106 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
अब बात करते हैं इंग्लैंड की पारी की, जो इस समय दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 282 रन बना लिए हैं. खबर लिखे जाने तक Ollie Pope (142) और Jeo Root (109) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इन दोनों बल्लेबाजों इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. वैसे अगर न्यूजीलैंड की टीम चौथे दिन इंग्लैंड को समेट नहीं पाती है तो, यह मैच ड्रॉ की ओर बढ़ सकता है.