हाल में ही टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय काफी चर्चा में रहे थे. दरअसल कोरोना वायरस की महामारी के बीच अन्य भारतीय खिलाड़ियों की तरह मुरली विजय किसी ना किसी तरह से अपने फैंस के साथ जुड़े हुए है.
मुरली विजय के चर्चा में बने रहने की एकमात्र वजह उनका ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी एलिस पैरी के साथ डिनर करने की बात थी. हुआ कुछ यूँ था कि चेन्नई सुपर किंग्स के साथ एक लाइव इंस्टाग्राम चैट के दौरान मुरली से विजय से यह पूछा गया था कि कौन से वह दो खिलाड़ी होगे जिनके साथ वह डिनर पर जाना पसंद करेगे.
विजय ने अपने जवाब में कहा था, कि ''शिखर धवन और एलिस पैरी के साथ वह डिनर पर जाना पसंद करेंगे. पैरी के साथ इसलिए क्योंकि वह बेहद ही सुंदर है और धवन इसलिए क्योंकि वह बहुत ही मजाक करते हैं.''
अब पैरी ने दिया मुरली को जवाब
हाल में ही सोनी स्पोर्ट्स पर एक लाइव चैट के दौरान टीवी प्रेसेंटर रिधिमा पाठक ने एलिस पैरी को मुरली विजय की इस ख्वाहिश के बारे में बताया, तो एलिस पैरी ने भी अपना जवाब देने में देरी नहीं लगाई और कहा,
''यह सुनकर बहुत अच्छा लगा और मैं उम्मीद करती हूँ कि उस डिनर का बिल वही भरेंगे. मुझे बहुत ख़ुशी होगी.''
एलिस पैरी को हाल में ही खेले गये महिला टी20 विश्व कप में देखा गया था. जहां उन्होंने चार मैचों में 26 रन बनाने के साथ एक विकेट हासिल की थी. टूर्नामेंट के बीच में चोटिल हो जाने के चलते उन्हें फाइनल से बाहर बैठना पड़ा. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वर्ल्ड कप जीत लिया था.
विजय चल रहे है टीम से बाहर
वहीं बात अगर 36 वर्षीय दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय की करे तो वह पिछले एक साल से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. मुरली विजय को आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर देखा गया था. वहां पर फ्लॉप होने के बाद विजय को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया.
मुरली विजय ने अभी तक 61 टेस्ट मैच खेले है और 38.29 की औसत के साथ 3982 रन बनाये है. टेस्ट में उनके नाम पर 12 शतक और 15 अर्द्धशतक भी दर्ज है. मुरली विजय इसके अलावा देश के लिए 17 एकदिवसीय और 9 टी20 मैच भी खेल चुके हैं.