संजू-शमी समेत ये 8 खिलाड़ियों का हुआ ट्रेड, IPL गवर्निंग काउंसिलिंग ने भी किया अधिकारिक ऐलान

Published - 15 Nov 2025, 11:20 AM | Updated - 15 Nov 2025, 01:42 PM

IPL

IPL रिटेंशन की घोषणा आज होने वाली है, और उससे पहले ही कई बड़ी ट्रेड डील्स सामने आ चुकी हैं। रवींद्र जडेजा अब आधिकारिक रूप से चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़कर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन गए हैं, जहाँ उन्हें 14 करोड़ रुपये में शामिल किया गया है।

इसके साथ ही संजू सैमसन का भी ट्रेड हो चुका है और अब वे सीएसके की टीम में नज़र आएंगे। नीतीश राणा, मोहम्मद शमी सहित कुल 10 खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइज़ी बदल चुके हैं। आईपीएल ने अपने आधिकारिक अकाउंट से इन सभी ट्रेड्स की पुष्टि कर दी है। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों का हुआ हैं ट्रेड ?

IPL Trade : जडेजा–सैमसन की आधिकारिक अदला–बदली

IPL ट्रेड विंडो में सबसे बड़ा और चौंकाने वाला अपडेट अब आधिकारिक रूप से सामने आ चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हुई हाई-प्रोफाइल ट्रेड डील की पुष्टि आईपीएल द्वारा कर दी गई है।

इस ट्रेड के तहत संजू सैमसन अब आधिकारिक रूप से चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ चुके हैं, जबकि रवींद्र जडेजा को CSK ने राजस्थान रॉयल्स को ट्रांसफर कर दिया है। जडेजा लंबे समय से चेन्नई के लिए मैच-विनर रहे थे, लेकिन अब वे नई भूमिका में RR की जर्सी में नजर आएंगे।

इसके साथ ही CSK ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को भी RR को ट्रेड किया है, जिससे यह विंडो और भी चर्चाओं में आ गई है।

वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर. अश्विन का कहना है कि यह ट्रेड ब्रांड वैल्यू और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए CSK के लिए आकर्षक साबित हो सकता है, लेकिन टीम की ज़रूरतों के लिहाज से उन्होंने इस सौदे पर कुछ सवाल भी उठाए हैं।

नई टीम में खेलते नज़र आएंगे तेंदुलकर

IPL ट्रेड विंडो में एक और बड़ा बदलाव अब आधिकारिक रूप से सामने आ चुका है। मुंबई इंडियंस (MI) ने अपने गेंदबाज़ अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को ट्रेड किया है। वहीं, मुंबई ने केकेआर से स्पिन गेंदबाज़ मयंक मार्कंडे को अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें कि, मयंक पहले भी एमआई पलटन का हिस्सा रह चुके हैं।

मुंबई इंडियंस इससे पहले भी सक्रिय रही है और वेस्टइंडीज के शेरफान रदरफोर्ड को गुजरात टाइटंस, जबकि शार्दुल ठाकुर को लखनऊ सुपर जायंट्स से ट्रेड कर चुकी है।

अब LSG की जर्सी में दिखेंगे मोहम्मद शमी

अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी IPL 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का हिस्सा बन गए हैं। पिछले सीज़न तक वे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल थे, लेकिन अब LSG ने उन्हें 10 करोड़ रुपये में अपने स्क्वॉड में शामिल किया है।

शमी का आईपीएल अनुभव बेहद समृद्ध रहा है। 2013 में डेब्यू करने के बाद से वे अब तक पांच अलग-अलग फ्रेंचाइज़ियों के लिए 119 मुकाबले खेल चुके हैं। SRH से जुड़ने से पहले वे गुजरात टाइटंस के मुख्य गेंदबाज़ थे, जहाँ उन्होंने 2023 सीज़न में 17 मैचों में 28 विकेट चटकाकर पर्पल कैप अपने नाम की थी।

हालांकि, चोट की वजह से वे 2024 का सीज़न खेलने से चूक गए थे, लेकिन अब नई टीम के साथ एक बार फिर दमदार वापसी को तैयार हैं।

नितीश राणा और डोनोवन फरेरा का ट्रेड हुआ फाइनल

IPL ट्रेड विंडो में दो अहम बदलाव आधिकारिक रूप से सामने आए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ नितीश राणा अब दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से खेलते नजर आएंगे। उन्हें राजस्थान रॉयल्स (RR) से ट्रेड किया गया है, और उनका कॉन्ट्रैक्ट वही 4.2 करोड़ रुपये का रहेगा, जो RR ने आईपीएल 2025 की नीलामी में ख़रीदा था।

राणा IPL में अबतक 100 से अधिक मैच खेल चुके हैं और 2023 में उन्होंने श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भी संभाली थी। दिल्ली के लिए उनका अनुभव और स्थिरता बेहद उपयोगी साबित हो सकती है।

दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर डोनोवन फरेरा की राजस्थान रॉयल्स में वापसी भी तय हो गई है। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया गया है। ट्रेड एग्रीमेंट के तहत उनकी फीस को 75 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

.

ये भी पढ़े : कोलकाता टेस्ट के साथ ही दूसरे टेस्ट के लिए भी भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, गिल, बुमराह, कुलदीप, जडेजा....

Tagged:

Mumbai Indians lucknow super giants IPL 2025 IPL Trade News

IPL ने 2026 सीज़न से पहले हुए सभी खिलाड़ियों के ट्रेड की आधिकारिक घोषणा अपने सोशल मीडिया और वेबसाइट के ज़रिए कर दी है। जडेजा–सैमसन स्वैप, अर्जुन तेंदुलकर–मयंक मार्कंडे ट्रेड, मोहम्मद शमी का LSG में जाना और नितीश राणा–डोनोवन फरेरा के बदलाव सहित कुल 10 ट्रेड्स की लिस्ट जारी कर दी गई है।

ट्रेड वह प्रक्रिया है जिसमें दो फ्रेंचाइज़ी खिलाड़ियों का परस्पर आदान–प्रदान करती हैं या किसी खिलाड़ी को खरीदकर अपनी टीम में शामिल करती हैं। वहीं रिटेंशन वह प्रक्रिया है, जिसमें टीम अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिलीज़ किए बिना अगले सीज़न के लिए अपने पास रखती है। IPL 2026 के रिटेंशन की घोषणा आज की जाएगी, जबकि कई बड़े ट्रेड पहले ही पूरी तरह फाइनल हो चुके हैं।