अब सिर्फ IPL ही नहीं बल्कि इस लीग में भी खेलती नजर आएंगी IPL की 3 फ्रैंचाइजियां

Published - 20 Feb 2022, 03:12 PM

uae-cricket

अमीरात क्रिकेट बोर्ड Emirates Cricket Board (ECB) ने भी एक बड़ा फैसला लिया हैं. वो भी अपने देश में अमीरात टी20 लीग खिलाएगा. भारत में आईपीएल चलन के बाद पूरी दुनिया में इस घरेलू फॉर्मेट को पसंद किया जाने लगा है. आईपीएल की तर्ज पर सभी देशों ने घरेलू टी20 लीग का आयोजन कर ना शुरू कर दिया है. अगले साल जनवरी-फरवरी से 6 टीमों की अमीरात टी20 लीग (Emirates T20 League) शुरू होगी. जिसमें आईपीएल की तीन टीमों ने भी हिस्सा लिया है.

आईपीएल की इन 3 टीमों ने भी किया निवेश

IPL Mega Auction 2022

युनाइटेड अरब अमीरात क्रिकेट बोर्ड की ओर से लॉन्च किये गये टी20 लीग के लिए हाल ही में फ्रेंचाइजियों की नीलामी का आयोजन किया गया था, जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के सहमालिक शाहरुख खान ने भी टीम खरीदी है. यूएई में भी उनके बड़ी संख्या में फैंस हैं. इस कारण उन्होंने यहां निवेश किया है.

शाहरुख खान के पास आईपीएल में केकेआर और सीपीएल में टीकेआर (त्रिनबागो नाइट राइडर्स) की फ्रेंचाइजियों का भी मालिकाना हक है. इन दोनों के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के किरन कुमार ग्रांधी, बिग बैश लीग की सिडनी सिक्सर्स और फाइनेंशनल सर्विसेस कंपनी कपरी ग्लोबल ने भी टीम की खरीदारी की है. 6 टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस यूएई के प्रीमियर लीग टी-20 का हिस्सा होंगी. दोनों फ्रेंचाइजी ने टीमें खरीद ली हैं. इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले किरण गांधी ने भी एक टीम खरीदी है.

'अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने जताई खुशी'

इस लीग की सबसे खास बात यह रहेगी कि इसमें ज्यादा से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं. इस लीग का यह शानदार पहलू दुनियाभर के सबसे बड़े खिलाड़ियों को टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिये मनाएगा तो वहीं पर घरेलू खिलाड़ियों को दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव मिलेगा. ईसीबी ने इसको लेकर एक बयान जारी करते हुए कहा,

'प्रीमियर लीग टी20 का पहला संस्करण जनवरी और फरवरी 2022 में यूएई के सभी मैदानों के बीच खेला जायेगा. 6 फ्रैंचाइजी को ईसीबी और सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल चुकी है.

Tagged:

kkr ECB Emirates Cricket Board Emirates T20 League Delhi
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर