टीम इंडिया का ऐलान होते ही 24 घंटे में भीतर चोटिल हुआ तेज गेंदबाज, एशिया कप 2023 से भी बाहर

Published - 22 Aug 2023, 10:32 AM

टीम इंडिया का ऐलान होते ही 24 घंटे में भीतर चोटिल हुआ तेज गेंदबाज, Asia Cup 2023 से भी बाहर

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है. कुल 6 देश इसकी तैयारी में जुट चुके हैं.इस बार इस मेगा इवेंट की मेज़बानी पाकिस्तान और श्रीलंका के कंधे पर है. एशिया कप 2023 के लिए बीसीसीआई ने 21 अगस्त को अपने 17 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया. वहीं इस बीच खबर आ रही है कि टीम का एक गेंदबाज़ चोटिल हो गया है, जिसकी वजह से इस गेंदबाज़ को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)से बाहर होना पड़ गया है.

Asia Cup 2023 से बाहर हुआ ये घातक गेंदबाज़

Ebadot Hossain

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)से पहले बांग्लादेश के घातक गेंदबाज़ इबादत हुसैन (Ebadot Hossain)चोट के कारण टीम से बाहर हो गए है. इबादत हुसैन इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे थे, वह बांग्लादेश की गेंदबाज़ी विभाग को अधिक मज़बूत कर सकते थे. हालांकि अब उनके बाहर होने के बाद बांग्लादेश का गेंदबाज़ी विभाग थोड़ा कमज़ोर पड़ सकता है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनकी जगह तनज़ीम साकिब को दल में शामिल कर लिया है. बता दें की बांग्लादेश अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ मुल्तान में 31 अगस्त को खेलेगी.

भारतीय बल्लेबाज़ो को तंग कर चुके हैं Ebadot Hossain

Ebadot Hossain

साल 2023 में जब भारत ने बांग्लादेश का दौरा किया था, तब वनडे सीरीज़ में इबादत हुसैन (Ebadot Hossain)ने भारतीय बल्लेबाज़ों को अपनी रफतार से खूब तंग किया था. उन्होंने सीरीज़ में 9 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे बड़े बल्लेबाज़ो को अपना निशाना बनाया था.

इबादत हुसैन ने 20 टेस्ट मैच में 42 विकेट, जबकि 12 वनडे मैच खेलते हुए तेज़ गेंदबाज़ ने 22 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. एशिया कप 2023 से पहले इबादत हुसैन का बाहर होना टीम के लिए परेशानी का सबब हो सकता है.

Asia Cup 2023 के लिए बांग्लादेश का ताज़ा स्क्वाड

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन मम्हूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , तनज़ीम साकिब, शोरफुल इस्लाम, और मोहम्मद नईम

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

asia cup 2023 BAN vs IND Bangladesh Cricket Board Ebadot Hossain