WTC में मिली हार के बाद हुआ बड़ा बदलाव, ये दिग्गज खिलाड़ी बना टीम इंडिया का नया चयनकर्ता

author-image
Rubin Ahmad
New Update
East Zone appointed former Team India player Chetan Sharma as Chief Selector

Team India: इंग्लैंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेला गया था. टीम टीम इंडिया को 209 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस टेस्ट मे मिली हार के बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई थी. जिसके बाद बदलाव का दौर जारी है, वहीं अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि इस पूर्व  दिग्गज ऑलराउंडर की चयन समिति में वापसी हुई है. जिसे मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है.

WTC में मिली हार के बाद ये खिलाड़ी बना चीफ सिलेक्टर

Chetan Sharma

एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा देना पड़ गया था. जिसके बाद ओडिशा के शिव सुंदर दास अंतरिम मुख्य चयनकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं. लेकिन उनकी एक बार फिर वापसी हो गई है. एक समय पर टीम इंडिया (Team India) के चयनकर्ता रहे इस दिग्गज को उत्तर क्षेत्र (North Zone) की टीम के चीफ सिलेक्टर नियुक्त कर लिया गया है. इस दौरान उन्होंने एक मीटिंग की अध्यक्षा भी की. जिसमें जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान घरेलू क्रिकेट को कई बातों पर आत्ममंथन किया गया.

मीटिंग में आगामी दलीप ट्रॉफी पर हुआ आत्ममंथन

publive-image Duleep trophy

उत्तर क्षेत्र (North Zone) के मुख्य चयनकर्ता  चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने गुरूग्राम में एक मीटिंग की. इस मीटिंग में आगामी घरेलू टूर्नामेंट 'दलीप ट्रॉफी' (Duleep trophy) को लेकर को लेकर चर्चा की गई. बता दें कि लीप ट्रॉफी टूर्नामेंट 28 जून से 16 जुलाई तक बेंगलुरु में खेला जाएगा.

मनदीप सिंह उत्तरी क्षेत्र के लिए टीम के कप्तान के रूप में चुने गए हैं. 15 खिलाड़ियों के रोस्टर को चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयम समिति द्वारा अंतिम रूप दिया गया. इसमें 8 स्टैंड-बाय खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है.

Chetan Sharma ने स्टिंग ऑपरेशन में किए थे कई बड़े खुलासे

publive-image

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) एक स्टिंग ऑपरेशन मे फंस गए. उन्होंने शराब के नशे में कई चौकाने वाले खुलासे किए थे. चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने यह भी आरोप लगाया कि सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की स्ट्रेस फ्रैक्चर से वापसी को लेकर उनके और टीम प्रबंधन के बीच मतभेद थे. उसके अलावा उन्होंने विराट कोहली-रोहित शर्मा के रिश्तों के बारे में भी खुलासा किया. जिसके बाद बीसीसीआई को जवाब देने के लिए उनके पास कोई वजह नहीं थी. इसी के चलते उन्होंने खुद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़े: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, राहुल-गिल की वापसी, 5 गेंदबाजों को बड़ा मौका

team india duleep trophy WTC Chetan Sharma WTC 2023