Dwayne Bravo ने भारत को दिल से कहा शुक्रिया, कहा "भारत ने मुझे ब्रांड बनाया"

Published - 07 Dec 2021, 01:03 PM

Dwayne Bravo ने भारत को दिल से कहा शुक्रिया, कहा "भारत ने मुझे ब्रांड बनाया"

वेस्टइंडीज के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) का मानना है कि भारत ने उन्हें वह ब्रांड बनने का मौका दिया है. वह वर्तमान जो कुछ है भारत की देन है. ड्वेन ब्रावो कहा कि भारत में प्रशंसकों के प्यार के कारण देश उनके दिल के बहुत करीब हो गया है. डवेन ब्रावो खेल के सभी फार्मेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, लेकिन वो सिर्फ IPL में नजर आते रहेंगे. डवेन ब्रावो वो फैशन की दुनिया में हाथ आजमा ने जा रहे हैं. वो 'डीजेबी47 फैशन लेबल' के साथ एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं, जो भारत में अगले साल लॉन्च के साथ ऑनलाइन उपलब्ध होगा.

Dwayne Bravo ने भारत का जताया आभार

dwayne bravo-Indian fans

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने भारत में रहकर काफी शौहरत कमाई है. क्योंकि आईपीएल में CSK के लिए खेलते है. जहा से उन्हे काफी मोटी रकम मिलती है. भारत में लोग उनके खेल को पसंद करते है. ड्वेन ब्रावो कहा यह एक सच्चाई है और मैं भारत का आभार जताना चाहता हूं. जो मेरे घर से बहुत दूर है. मुझे यहां के लोगों से जो प्यार मिला है. इसलिए निश्चित रूप से मेरे दिल के बहुत करीब है. यही कारण है कि जब मैं संगीत या क्रिकेट की बात करता हूं, तो उसमें हमेशा भारतीय उपस्थिति होती है."

फैशन की दुनिया में Dwayne Bravo ने की नई पारी की शुरूआत

ड्वेन ब्रावो एक खुशमिजाज खिलाड़ी है जो मैदान पर अपने डांस से लोगों को मनोरंजन करते है. भारत में DJ ब्रावो सॉंग काफी पसंद किया गया. वही ड्वेन ब्रावो ‘डीजेबी47 फैशन लेबल’ के साथ एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं, जो भारत में अगले साल लॉन्च के साथ ऑनलाइन उपलब्ध होगा.

dwayne

उन्‍होंने मीडिया से कहा, “यह मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं आज भारत के बिना आधा ही ब्रांड होता. यह एक सच्चाई है और मैं भारत का आभार जताना चाहता हूं. जो मेरे घर से बहुत दूर है. मुझे यहां के लोगों से जो प्यार मिला है इसलिए निश्चित रूप से मेरे दिल के बहुत करीब है. यही कारण है कि जब मैं संगीत या क्रिकेट की बात करता हूं, तो उसमें हमेशा भारतीय यादें मेरे साथ होती है.

फैशन पर क्या बोले ब्रावो

डीजेबी47 फैशन लेबल’ के साथ एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. ब्रावो के कहा कि

"मैं हमेशा से फैशन में शामिल होना चाहता था, क्योंकि मैं ड्रेसिंग करना पसंद करता हूं. अब मेरा अपना ब्रांड है और अब लोग मेरे ब्रांड का सामान पहनना चाहते हैं तो इसलिए मैं फैशन ब्रांड की तरफ जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं खुद को एक ऐसे ब्रांड के रूप में देखना चाहता हूं, जिससे लोग खुद को जोड़ना चाहे."

यह एक ट्रेंडी ब्रांड है, जो युवाओं, बच्चों और उनके माता-पिता को डीजे ब्रावो ब्रांड द्वारा बनाए गए कपड़े पहनने के लिए लुभाएगा. उम्मीद है कि यह न केवल भारत में बल्कि ऑस्ट्रेलिया, यूके, कैरिबियन और यूएस जैसे देशों में भी पसंद किया जाएगा.

Tagged:

dwayne bravo
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर