T20 World Cup 2021: फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे Dwayne Bravo? संन्यास के बाद बताया फ्यूचर प्लान
Published - 13 Mar 2024, 06:54 AM

Table of Contents
T20 World Cup 2021 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सफर का अंत ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए मैच के साथ हुआ, जिसमें पूर्व विजेता टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ दिग्गज ऑलराउंडर Dwayne Bravo ने भी अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला। हालांकि संन्यास के बाद Dwayne Bravo ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वह आगे कोचिंग में अपना भविष्य देखते हैं।
Dwayne Bravo ने लिया संन्यास
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/11/photo_2021-11-05_10-10-52.jpg)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेला गया मुकाबला Dwayne Bravo का आखिरी इंटरनेशनल मैच रहा। उन्होंने अपने स्वर्णिम इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया है। अब इसके बाद सभी फैंस ये जानने के लिए उत्सुक थे कि आखिर अब Dwayne Bravo का अगला कदम क्या होगा। ऐसे में ब्रावो ने खुद संन्यास के बाद ऐलान कर दिया है कि वह कोचिंग देना चाहते हैं। वेस्टइंडीज के लिए 18 साल तक खेलने वाले ब्रावो ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा,
"निश्चित रूप से किसी प्वॉइंट पर अगर मैं इस खेल से दूर जाने का फैसला करता हूं, तो मुझे कोचिंग विभाग में वापस जाना अच्छा लगेगा, इसलिए मैंने उस समय के लिए चीजों को पहले से ही रखना शुरू कर दिया है। निश्चित रूप से आप मुझे चारों ओर देखेंगे। जैसे मैंने कहा, क्रिकेट ने मुझे सब कुछ दिया है। क्रिकेट ने मुझे वह जीवन दिया है जो मैं हमेशा अपने और अपने परिवार के लिए चाहता था। इसलिए मुझे लगता है कि यह उचित है कि मैं उस खेल को वापस देना पसंद करता हूं जिसने मुझे इतना कुछ दिया है।"
CSK के लिए खेलते आएंगे नजर
Dwayne Bravo ने जब से अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने का ऐलान किया है, तभी से चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस काफी परेशान हैं। लेकिन ब्रावो ने फैंस की चिंता दूर कर दी है और उन्होंने कहा है कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। Dwayne Bravo ने कहा,
"मैं कुछ और साल तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा, जब तक मेरा शरीर मुझे इसकी इजाजत देता है।"
Chris Gayle में बाकी है क्रिकेट
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/11/gayle-bravo.png)
दिग्गज ऑलराउंडर Dwayne Bravo के संन्यास के साथ ही यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने भी संन्यास के संकेत दिए। मगर अब तक आधिकारिक तौर पर गेल के संन्यास की खबर सामने नहीं आई है। अब गेल के संन्यास को लेकर ब्रावो ने कहा,
"उन्होंने इसका आधा हिस्सा कहा। वह आधे में रिटायर हो गया। उसके पास अभी भी कुछ क्रिकेट बाकी है। मुझे अभी तक पता नहीं है कि उसने क्या फैसला किया है।"
Tagged:
AUS vs WI ICC T20 World Cup 2021 Dwayne Bravo retirement chris gayle west indies cricket team dwayne bravo