Dwayne Bravo: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का आगमन हो चुका है। आईपीएल 2022 का आज पहला मैच खेला जा रहा है। यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले सीएसके सुपरस्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो का 'नंबर वन' गाना रिलीज हुआ है। इसके बाद से इस गाने ने सोशल मीडिया में धूम मचा दी है। इससे पहले इस गाने का टीजर और पोस्टर खूब वायरल हुआ था।
Dwayne Bravo का रिलीज हुआ 'नंबर वन' सॉन्ग
26 मार्च को ड्वेन ब्रावो का 'नंबर वन' गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इस गाने के बोल स्वयं ब्रावो और कॉलिन वेडरबर्न द्वारा लिखे गए हैं और ब्लैक शैडो म्यूजिक ने इसे प्रोड्यूस किया है। ब्रावो का यह 'नंबर वन' सॉन्ग आप सभी को उनकी धुन पर नाचने में मजबूर कर देगा। इस गाने की शूटिंग बहुत ही शानदार तरीके से की गई है। और हमेशा की तरह इस बार भी ब्रावो ने अपने इस गाने में अपना सिग्नचर स्टेप किया है। इस गाने का मोटिव लोगों को प्रोत्साहित करना है।
Dwayne Bravo ने अपने और एमएस के रिश्ते का किया खुलासा
ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने अपने गाने के रिलीज होने के बाद कहा कि उनका यह गाना उनके दिल के बहुत करीब है। साथ ही उनका यह भी मानना है कि इंडिया उनका दूसरा घर है। साथ ही उन्होंने धोनी के साथ अपने रिश्ते का भी खुलासा किया। ड्वेन ब्रावो ने कहा,
"ये गाना मेरे दिल के बहुत करीब है, डांसिंग नंबर होने के अलावा मेरे ज्यादातर गानो के गहरे मायने होते हैं। मैं अपने इस गाने को अपने दूसरे घर भारत में रिलीज करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह मेरे फैंस को काफी पसंद आने वाला है। गाने के पोस्टर और टीजर को बहुत प्यार मिला है और हमें यकीन है कि ये डांसिंग नंबर दर्शकों को मदहोश कर देगा। हमने पूरे गाने को बहुत अच्छी तरह से शूट किया है।"
"हमारा रिश्ता बहुत मजबूत है। यह कई साल से चला आ रहा है और साल-दर-साल और मजबूत होते जा रहा है। एक क्रिकेटर के तौर पर, एक कप्तान के रूप और बतौर एक इंसान उनका मेरे करियर पर काफी गहरा असर रहा है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बना। यह टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे कामयाब लीग में से एक है।"
जडेजा के कप्तान बनने पर Dwayne Bravo ने दी प्रतिक्रिया
बुधवार को एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद से सभी दिग्गज क्रिकेटर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ड्वेन ब्रावो ने कहा कि वह जेडजा के लिए बहुत खुश है। ड्वेन ब्रावो ने कहा,
"मैं जडेजा के लिए बहुत खुश हूं। वह अपने करियर में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। हम सब उनके लिए बहुत खुश हैं। वह इसके हकदार थे। वह महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी बनने के लिए सबसे अच्छी पसंद हैं। हम उनका साथ देंगे। हम पूरी कोशिश करेंगे कि वह एक कामयाब लीडर बनें।"