IND vs BAN दूसरे टेस्ट के बीच बड़ा उलटफेर, CSK के इस दिग्गज ने गौतम गंभीर को किया रिप्लेस

author-image
CA Hindi Desk
New Update
IND vs BAN दूसरे टेस्ट के बीच बड़ा उलटफेर, CSK के इस दिग्गज ने गौतम गंभीर को किया रिप्लेस

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच से पहले एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के ऑक्शन की तैयारियों के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने एक बड़ा दांव खेला गया। इस टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पांच बार इस लीग का चैंपियन बनाने वाला ये खूंखार ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

IND vs BAN टेस्ट मैच के बीच हुआ बड़ा उलटफेर

वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के सबसे सफल ऑलराउंडर्स में से एक ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को कोलकाता की टीम ने फ्रेंचाइजी के मेंटर की जिम्मेदारी सौंपी हैं। इससे पहले ड्वेन ब्रावो सीएसके के साथ जुड़े हुए थे। उन्होंने काफी सालों तक CSK की तरफ से खेलते हुए बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन अब 2011 के बाद उनकी जर्सी का रंग बदल जाएगा और वह मौजूदा चैंपियन केकेआर की जर्सी पहने हुए नजर आएंगे।

KKR ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

कोलकाता की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी गई है। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'हमारे नए सर, DJ 'सर चैंपियन' ब्रावो को हैलो कहिए! चैंपियंस शहर में आपका स्वागत है!'

बता दें कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस टीम के मेंटर थे और उन्होंने कोलकाता को चैंपियन बनाया था। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया (Team India) का हेड कोच नियुक्त कर दिया गया था। उसी के बाद से इस फेंचाइजी को नए मेंटर की तालाश थी। अब KKR ने ब्रावो के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है

कैसा रहा है Dwayne Bravo का करियर?

ड्वेन ब्रावो का करियर काफी शानदार रहा है। हाल ही में सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले ब्रावो ने टी20 क्रिकेट में खेले गए कुल 582 मुकाबलों में इस खिलाड़ी के नाम 6970 रनों  के साथ 631 विकेट दर्ज हैं। वहीं उन्होंने उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 40 टेस्ट, 164 वनडे और 91 टी20 मैच खेले हैं। इस मैचों में उन्होंने 6423 रन बनाए और 363 विकेट भी चटकाए हैं। इसके अलावा अगर आईपीएल की बात करें तो इस खिलाड़ी के नाम 161 मैचों में 1569 रन बनाने के साथ 183 विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़ेंः ईशान किशन की फिर चढ़ी बलि

यह भी पढ़ेंःटीम इंडिया के लिए धीरे-धीरे नासूर बनता जा रहा है ये बल्लेबाज, मौका मिलने की सभी उम्मीदों को मार रहा है लात

Gautam Gambhir csk dwayne bravo IPL 2025