PBKS vs CSK: मुरुगन अश्विन को आउट करने के बाद ड्वेन ब्रावो ने किया बेहतरीन डांस, देखें वीडियो

author-image
Shilpi Sharma
New Update
dwayne bravo dance

आईपीएल 2021 का 8वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान एमएस धोनी ने फिल्डिंग का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम को महज 15 ओवर में ही सीएसके ने 6 बड़े झटके दे दिए थे. तो वहीं डेथ ओवर में ड्वेन ब्रावो (dwayne bravo) ने भी अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया और अश्विन को आउट करने का जश्न उन्होंने डांस कर मनाया.

वायरल हुआ ड्वेन ब्रावो का डांस वीडियो

dwayne bravo

ड्वेन ब्रावो (dwayne bravo) के डांस का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल ये पूरा वाक्या उस दौरान का है जब पंजाब किंग्स अपने 6 अहम विकेट खोकर 84 रन पर खेल रही थी. इस दौरान क्रीज पर मुरुगन अश्विन और शाहरूख खान बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी 16वें ओवर में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने गेंदबाजी के लिए ड्वेन ब्रावो को बुलाया.

16वें ओवर में गेंदबाजी करने उतरे पंजाब किंग्स के बल्लेबाज जहां रन की तलाश में थे. तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम विकेट की तलाश में थी. शुरूआत से ही सीएसके पंजाब पर पकड़ बना चुका थी. कप्तान केएल राहुल भी आज के मुकाबले में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में इस मुकाबले में ड्वेन ब्रावो (dwayne bravo) भी विकेट लेकर अपना खाता खोलना चाहते थे.

मुरूगन अश्विन का विकेट लेने के बाद ब्रावो ने डांस कर सेलिब्रेट की खुशी

publive-image

विकेट की तलाश में उतरे ड्वेन ब्रावो को उस वक्त सफलता हासिल हुई जब वो 16वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि, 16.4 ओवर में ब्रावो जब गेंदबाजी कर रहे थे, तब क्रीज पर उनकी गेंद का सामना मुरूगन अश्विन कर रहे थे. ब्रावो की गेंद पर लंबा शॉट्स लगाने के चक्कर में अश्विन फाफ डु प्लेसिस को अपना विकेट दे बैठे.

अश्विन का विकेट लेने के बाद ड्वेन ब्रावो (dwayne bravo) ने वाठी कमिंग डांस करते हुए अपनी इस खुशी को सेलिब्रेट किया. जिसका नजारा आप वीडियो में देख सकते हैं. उनका यह अंदाज देखकर अंबाती रायडू भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

https://twitter.com/CricketUnlimi/status/1383080309294452746?s=20

एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 पंजाब किंग्स