'मुझे उनकी ये बात काफी पसंद हैं', T20 सीरीज से पहले CSK के खिलाड़ी ने धोनी की तारीफ में पढ़े कसीदे

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
dwaine pretorius

आईपीएल 2022 में सीएसके का हिस्सा रहे Dwaine Pretorius ने इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका दौरे से पहले सोमवार को कहा कि वह एमएस धोनी जैसा ठहराव और आत्मविश्वास अपने भीतर लाना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि उन्होंने आईपीएल 2022 के दौरान थाला के नाम से मशहूर एमएस धोनी से बहुत कुछ सीखा है। 9 जून से खेले जाने वाली टी20 सीरीज में ड्वेन अपनी कंट्री के लिए अहम रोल निभाते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, इससे पहले उन्होंने एमएस धोनी की जमकर तारीफ की है।

Dwaine Pretorius ने एमएस धोनी की तारीफ

MS Dhoni

ड्वेन प्रिटोरियस ने इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका दौरे से पहले बातचीत करते हुए कहा है कि वह अपने खेल में एमएस धोनी द्वारा दी गई अहम सिख का इस्तेमाल करने वाले हैं। इसके अलावा उन्होंने एमएस धोनी के खेल प्रदर्शन की भी जमकर तारीफ की है। आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी Dwaine Pretorius ने कहा,

''एक गेंदबाज के तौर पर, आप तब भी मैच गंवा सकते है जब आपको 3 गेंद पर 18 रन बचाने हैं और बल्लेबाज के तौर पर आप जीत सकते हैं। यह नई मानसिकता है। धोनी ज्यादा उत्साहित नहीं होते वह कभी खुद को डाउन भी नहीं करते। उन्हें लगता है कि कुछ भी कभी भी मुमकिन हैं और मुझे उनकी ये बात काफी पसंद हैं।"

Dwaine Pretorius अपनाएंगे धोनी के दी हुई सिख

Dwaine Pretorious

प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) ने कहा कि सबसे बड़ी बात जो मैंने उनसे सीखी है, वह मैदान पर शांतचित्त बने रहना है। वह कैसे खुद पर से दबाव हटाकर गेंदबाज पर डाल देते हैं। साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ी ने आगे बातचीत करते हुए कहा,

"वह काफी आशावादी है। उन्हें भरोसा है कि वह कुछ भी कर सकते हैं। मैंने सबसे बड़ी चीज उनसे ये सीखी है कि वह कैसे क्रीज पर खुद को शांत रखकर बल्लेबाजों पर प्रेशर डालते हैं । उन्होंने मुझे यह अहसास करवाया है कि डेथ ओवर्स में बल्लेबाज ज्यादा दबाव में नहीं होता है, बल्कि गेंदबाज पर दबाव होता है।"

आईपीएल 2022 में डेब्यू करते हुए प्रिटोरियस ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 6 मुकाबले खेले और इन छह मुकाबलों में उन्होंने सफलताएं हासिल की है। वहीं, बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 44 रन जोड़े। 9 जून से इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में प्रिटोरियस अफ्रीका के स्क्वाड का हिस्सा हैं। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि वह भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं।

MS Dhoni IPL 2022 Dwaine Pretorius