New Update
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 में अपना जलवा दिखा रही है. भारत अपने अभी तक अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा लिया है. सुपर-8 में बांग्लादेश को हराते ही भारतीय टीम टॉप-4 में प्रवेश कर जाएगी. इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि IPL 2025 के 18वें सीजन से पहले इस फ्रेंचाइजी ने हिटमैन को मोटी रकम देकर अपनी टीम के साथ जोड़ सकती है.
मुंबई को Rohit Sharma कर सकते हैं टाटा बॉय-बॉय
- मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिश्तों में दरार आ गई है. इसकी वजह ये है कि उनसे 2024 में अचानक कप्तानी छीन ली गई.
- हार्दिक पांड्या को कप्तानी दिए जाने के बाद रोहित शर्मा फ्रेंचाइजी से नाराज चल रहे हैं.
- वैसे भी IPL 2024 मेगा ऑक्शन होना है. बीसीसीआई के नए नियम के मुताबिक फ्रेंचाइजी अधिकतम 3 प्लेयर को ही रिटेन कर सकती है.
- रिपोर्ट्स की माने तो MI रोहित को रिलीज करने की हिम्मत दिखा सकती है या फिर हिटमैन खुल फ्रेंचाइजी से किराना कर सकते हैं.
IPL 2025 में इस टीम के साथ जुड़ सकते हैं Rohit Sharma
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2024 के मेगा ऑक्शन में उतरते हैं तो फ्रेंचाइजियां उन्हें खरीदने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.
- रोहित धमाकेदार बल्लेबाजी के साथ साथ शानदार कप्तानी करने के लिए भी जाने जाते हैं.
- खबरों की माने तो पंजाब किंग्स की मालकिन रोहित शर्मा पर बड़ा दांव खेल सकती है. उन्हें एक अच्छे लीडर की तलाश है.
- जो पंजाब किंग्स को सही ढंग से चला सके. उनके लिए हिटमैन से अच्छा विकल्प और क्या ही हो सकता है.
- प्रीति जिंटा एक स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा कि वह रोहित को खरीदने के लिए अपनी जान की बाजी लगा सकती है.
आपीएल में सबसे सफल कप्तान हैं रोहित शर्मा
- आईपीएल के इतिहास में जब सबसे सफल कप्तानों की बात होती है को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम सबसे टॉप पर आएगा.
- उन्होंने अपनी कप्तानी में MI को 1 नहीं बल्कि 5 बार खिताब जीताया है. उन्होंने मुंबई के लिए साल 2013 में कप्तानी की कमान संभाली थी और साल 2023 में उनसे कप्तानी छीन ली गई.
- ऐसे में पंजाब किंग्स रोहित शर्मा को खरीदने में सफल होती है तो वह उन्हें अपनी टीम का कप्तान बना सकती है.