टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इस खिलाड़ी ने दिया झटका, अचानक क्रिकेट से ब्रेक लेने का किया ऐलान, वजह का हुआ खुलासा

Published - 01 Jun 2024, 07:25 AM

during-t20-world-cup-2024-england-player-chris-woakes-taken-break-of-cricket

पिता के निधन के बाद क्रिस बॉक्स हुए भावुक

  • क्रिस बॉक्स (Chris Woakes) ने टी20 विश्व कप 2024 के शुरू होने से ठीक पहले सोशल मीडिया पर एक खुलासा किया है.
  • उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि क्रिकेट से क्यों दूरी बना रहे हैं. उन्हें पिता के निधन के बाद किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा. बॉक्स ने एक्स पर लिखा,

''मेरा क्रिकेट से दूर रहने का कारण: पिछले कुछ महीने मरे जीवन के काफी चुनौती पूर्ण रहे हैं. दुर्भाग्यपूर्ण मई में मेरे पिता का निधन हो गया. मैंने कुछ लोगो हफ्ते करीबी लोगों के साथ गुजारे जो मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण रहे.मेरा परिवार इन दिनो शोक मना रहा है.'मेरे और परिवार के लिए अच्छा समय आएगा.'

क्रिकेट में वापसी को लेकर क्रिस बॉक्स ने आगे लिखा,

''मैं वार्विकशायर के लिए फिर से क्रिकेट खेलूंगा, जिसे मेरे पिता बहुत प्यार करते थे. मैं जानता हूं कि वार्विकशायर और इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने से मेरे पिता को गर्व हुआ, मैं निकट भविष्य में फिर से ऐसा करने के लिए बेताब हूंं.''

करीब 6 महीनों से नहीं खेला कोई मैच

  • क्रिस वोक्स (Chris Woakes) आखिरी बार पिछले साल 2023 दिसंबर में वेस्टइंडीज टी20 मैच खेला था. जब से वह मैदान से बाहर चल रहे हैं.
  • हाल में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 4 मैचों की टी20 सीरीज में उन्हें इंग्लैंड की टीम में मौका नहीं मिला.
  • जबकि अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरू हो रहे टी20 विश्व कप 24 में भी उन्हें चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज किया,

Tagged:

T20 World Cup 2024 England Cricket Team ECB Chris Woakes
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

GET IT ON Google Play