New Update
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Brian-Lara-AUS-vs-WI.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Brian Lara: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 28 जनवरी को वो कारनामा कर दिखाया है जिसकी शायद ऑस्ट्रेलिया ने सपने में भी कल्पना नहीं की होगी। कंगारुयों का किला कहे जाने वाले गाबा स्टेडियम में कैरिबियाई टीम ने सेंधमारी कर दी है। लगभग उसी अंदाज में जिस अंदाज में ऋषभ पंत ने 3 साल और 10 दिन पहले की थी।
ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से धूल चटाकर एक तरफ जहां विंडीज खिलाड़ी जश्न के समंदर में डूब गए तो वहीं उनके घर के बड़े यानि पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) की आंखों से भावना का सैलाब उमड़ पड़ा। जिसका दिल छूने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गाबा का मैदान अब ऑस्ट्रेलिया का किला नहीं रहा है, लेकिन इस जगह ने इतिहास के सबसे यादगार टेस्ट मैच जरूर दे दिए हैं। 19 जनवरी 2021 को ऋषभ पंत के चौके से लेकर 29 जनवरी 2024 को शमार जोसेफ के 7 विकेट लेने तक इस मैदान ने क्रिकेट फैंस के दिल में खास जगह बना ली है। लेकिन ये मैदान शायद सबसे ज्यादा दिल के करीब विंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) के हो चुका है, क्योंकि उन्होंने यहां इतिहास में पहली बार अपने आंसू छलका दिए।
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले में ब्रायन लारा कॉमेंट्री कर रहे थे। जब मुकाबले का आखिरी क्षण आया तो उनके साथ एडम गिलक्रिस्ट और इयन स्मिथ मौजूद थे। शमार जोसेफ ने जब ओवर की 5वीं गेंद पर जोश हेजलवुड को आउट किया तो कॉमेंट्री बॉक्स मे स्मिथ उत्साह से भर गए लेकिन ब्रायन लारा चुप बैठे रहे। जब उनके बोलने की बारी आई तो पूर्व बल्लेबाज की आंखों से आंसुओं ने रुकने का नाम नहीं लिया। ये देख उनके बगल में बैठे एडम गिलक्रिस्ट ने उन्हें गले लगा लिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो -
The 3 Kings…@gilly381 @BrianLara #Smithy
— Mark Howard (@MarkHoward03) January 28, 2024
❤️ test cricket…@FoxCricket pic.twitter.com/rQBxho9z3B
पहला टेस्ट मैच हारने के बाद वेस्टइंडीज टीम को हर क्रिकेट पंडित ने सिरे से खारिज कर दिया था। लेकिन सभी कयासों को दरकिनार करते हुए कैरिबियाई टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली। टॉस जीतते ही कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया। पहली पारी में 311 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 22 रन पहले पारी घोषित करने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद दूसरी पारी में 193 रन बनाकर 216 रन का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम सिर्फ 207 रन बनाने में ही कामयाब हुई। क्योंकि शमार जोसेफ ने 7 विकेट लेकर कंगारू बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया।
यह भी पढ़ें - 6,6,6,4,4,4… एमएस धोनी के पाले हुए शेर ने रणजी में काटा बवाल, सिर्फ इतनी गेंदों में कूटा तिहरा शतक, VIDEO वायरल