SA vs IND: भारत और साउथ अफीका के बीच टी 20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी थी. वनडे सीरीज के पहले दोनों मैचों में भारत और साउथ अफ्रीका ने 1-1 मैच जीते हैं. तीसरा और आखिरी वनडे निर्णायक होने वाला है. तीसरे वनडे के पहले एक बुरी खबर आई और एक खिलाड़ी को कई मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया गया. खबर सिर्फ फैंस के लिए ही नहीं बल्कि इस युवा खिलाड़ी के लिए भी हैरान कर देने वाली है. आखिर क्या है पूरी खबर आइये जानते हैं.
SA vs IND: इस खिलाड़ी को किया गया सस्पेंड
साउथ अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच चल रही सीरीज के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में बीबीएल खेली जा रही है. बीबीएल (BBL) में भी आईपीएल की तरह ही दुनियाभर के खिलाड़ी खेलते हैं. सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेलने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम कुर्रन (Tom Curran) को 4 मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. उन्हें अंपायर के साथ विवाद की वजह से 4 मैचों के लिए निलंबित किया गया है.
ये रही वजह
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक , 'मैच से पहले टॉम कुर्रन (Tom Curran) अभ्यास कर रहे थे. अंपायर ने उन्हें पिच के पास दौड़ने से रोका और दूर जाने का इशारा किया. लेकिन अंपायर द्वारा मना किए जाने के बावजूद टॉस अंपायर की तरफ दौड़ते हुए आए. टक्कर के डर से अंंपायर को हटना पड़ा. कुर्रन के ये हरकत अनुशासनहिनता थी और नियमों के खिलाफ थी और इसी वजह से उन्हें 4 मैच के लिए निलंबित कर दिया गया.'
Tom Curran suspended for 4 BBL matches for intimidating an umpire. pic.twitter.com/h10liX2aqf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 21, 2023
IPL 2024 में दिखेंगे
टॉम कुर्रन (Tom Curran) इंग्लैंड के ऑलराउंडर और IPL 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे सैम कुर्रन के बड़े भाई हैं. सैम कुर्रन जहां पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं वहीं IPL 2024 के लिए हुई नीलामी में टॉम कुर्रन को उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ में आरसीबी ने खरीदा. पिछली नीलामी में वे अनसोल्ड रहे थे. इंग्लैंड के लिए 30 टी 20 मैचों में टॉम ने 29 विकेट लिए हैं. वहीं लीग क्रिकेट के 194 मैचों में 205 रन बनाने के अलावा उनके नाम 1725 रन दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: पिता राहुल द्रविड़ से भी 10 कदम आगे निकला बेटा, बर्बाद किया गेंदबाजों का करियर, सिर्फ इतनी गेंद में ठोके 98 रन
ये भी पढ़ें- VIDEO: CSK नहीं IPL 2024 में इस टीम को खिताब जिताने की एमएस धोनी ने खाई कसम, बयान सुन सदमे में चेन्नई के फैंस