IPL: दुनिया की सबसे महंगी और लोकप्रिय टी 20 लीग आईपीएल का आयोजन इस समय भारत में हो रहा है. दुनियाभर के बड़े क्रिकेटर इस समय इस लीग में हिस्सा लेने के भारत में मौजूद हैं. आईपीएल का 17 वां सीजन काफी रोमांचक साबित हो रहा है. इस सीजन में नए कीर्तिमान बन रहे हैं और टूट रहे हैं. इसी बीच एक ऐसा रिकॉर्ड बना है जो आईपीएल (IPL) का किसी भी तरह की क्रिकेट और फॉर्मेट में नहीं बना है.
क्रिकेट फैंस हुए हैरान
- आईपीएल (IPL) के बीच यूरोपियन क्रिकेट लीग खेली जा रही है. इस लीग में अफगानिस्तान के 21 साल के बल्लेबाज ने ऐसी पारी खेली है जो क्रिकेट इतिहास में पहले नहीं खेली गई है.
- अफगानी बल्लेबाज सफी फैसल (Safi Faisal) ने मात्र 25 गेंदों पर शतक लगाते हुए न सिर्फ अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
- इस पारी से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है. ऐसी खौफनाक बैटिंग आईपीएल जैसी लीग मे भी कभी नहीं खेली गई.
14 छक्के और 6 चौके
- सफी फैसल (Safi Faisal) इस समय यूरोपियन क्रिकेट टी10 लीग खेल रहे हैं. 25 अप्रैल को लीग में पेरिस जाल्मी और रॉयल 94 के बीच मैच खेला गया.
- पेरिस जल्मी की तरफ से खेलते हुए सफी फैसल में 27 गेंदों में 111 रन की नाबाद विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनका शतक 25 गेंदों पर आया.
- सफी ने अपनी पारी में 400 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 14 छक्के और 6 चौके लगाए.
- सफी की तूफानी पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जो काफी वायरल हो रहा है.
A day to remember for Safi Faisal! 🤩
— European Cricket (@EuropeanCricket) April 26, 2024
He etches his name in ECN Hall of Fame with a remarkable century. 💯#EuropeanCricket #EuropeanCricketSeries #StrongerTogether pic.twitter.com/142SAdfhp4
ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह ने बना लिया है क्रिकेट छोड़ने का मन! अचानक कर दिया ये बड़ा ऐलान, फैंस के बीच मची सनसनी
मैच पर नजर
- पेरिस जाल्मी और रॉयल 94 के बीच हुए इस मैच में सफी फैसल (Safi Faisal) के शतक से पेरिस जाल्मी ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए थे.
- 175 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल 94 की बल्लेबाजी बिखर गई और 8 विकेट पर 128 रन ही बना सकी और मैच 46 रन से हार गई.
- इस जीत में फैसल का बड़ा योगदान रहा. वे इस लीग में बेहतरीन फॉर्म में हैं और 10 मैच में 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 243 रन बना चुके हैं.
- सफी फैसल ने जैसी बल्लेबाजी की है उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि भविष्य में क्रिकेट गेंदबाजों के लिए और भी मुश्किल होने वाला है.
ये भी पढ़ें- फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, युवराज सिंह की अचानक हुई T20 वर्ल्ड कप 2024 में एंट्री, सौंपी गई ये बड़ी जिम्मेदारी