IPL 2025 के बीच इस गेंदबाज का बड़ा कारनामा, अकेले ही झटके 11 विकेट, 29 साल बाद टीम दिलाई रोमांचक जीत

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच एक गेंदबाज का 11 विकेट लेने का कारनामा चर्चा में आ गया है। खिलाड़ी ने विरोधी टीम के 11 खिलाड़ियों को आउट करके न सिर्फ टीम को जीत दिलाई है, बल्कि अहम खिताब भी जीताया है। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...

author-image
CA Content Writer
New Update
ipl 2025 australian take 11 wicket

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन में बल्लेबाज खूब रन बरसा रहे हैं। लेकिन आईपीएल 2025 के बीच एक गेंदबाज का कारनामा चर्चा में आ गया है। गेंदबाज ने एक ही मैच में 11 विकेट लेकर न सिर्फ टीम को जीत दिलाई है, बल्कि उनकी टीम ने गेंदबाज की बदौलत 29 साल बाद खास खिताब को अपने नाम किया है। खिलाड़ी का 11 विकेट लेने का कारनामा सुर्खियां बटोर रहा है। कौन है ये गेंदबाज जिसने एक मैच में किया 11 बल्लेबाजों को आउट? जानिए...

गेंदबाज ने अकेले निकाले 11 विकेट

ipl 2025 australian take 11 wicket (1)

ऑस्ट्रेलिया में शेफील्ड शील्ड का फाइनल मैच 26 मार्च से शुरू हुआ। जिसे खेल के चौथे दिन साउथ ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच में विनिंग टीम की ओर से ब्रेंडन डॉगेट ने बड़ा कारनामा कर दिया है। गेंदबाज ने मैच में 11 विकेट लेकर विरोधी टीम क्वींसलैंड के बल्लेबाजों को धाराशाई कर दिया। उन्होंने मैच की पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किए थे। जिसके चलते क्वींसलैंड टीम पहली पारी में महज 95 रनों पर ढ़ेर हो गई।

ब्रेंडन डॉगेट ने एक मैच में ही 11 विकेट लेकर सुर्खियां बटोर ली हैं। गेंदबाज को उनके प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने पहली पारी में 11.5 ओवर में गेंदबाजी करके महज 2.2 की इकोनॉमी से 31 रन ही दिए। वहीं, दूसरी पारी में ब्रेंडन डॉगेट ने 35 ओवर गेंदबाजी करके 3.11 की इकोनॉमी से रन खर्चे हैं। खिलाड़ी के इस कारनामें के चलते टीम को आसान जीत हासिल हुई। आईपीएल (IPL 2025) के बीच गेंदबाज का प्रदर्शन चर्चा में है। 

साउथ ऑस्ट्रेलिया 29 साल बाद जीता शेफील्ड शील्ड का खिताब

एक तरफ जहां आईपीएल 2025 (IPL 2025) का खुमार है तो वहीं दूसरी ओर एक और मुकाबला सुर्खियों में है। साउथ ऑस्ट्रेलिया ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और विरोधी टीम को महज 95 रनों पर ही रोक दिया। जिसके बाद पहली पारी में टीम ने 271 रन बनाए। जिसमें जैक लेमैन ने शतकीय पारी खेली। फिर दूसरी पारी में भी टीम ने विरोधी टीम द्वारा दिए लक्ष्य का आसानी से हासिल कर लिया। साउथ ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसके चलते साउथ ऑस्ट्रेलिया ने 29 साल बाद शेफील्ड शील्ड का खिताब अपने नाम किया। 

पहली पारी में 95 पर ढेर हुई क्वींसलैंड

क्वींसलैंड टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी थी। जहां पर टीम 100 रनों की आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी। पूरी टीम ही 95 रनों पर ढेर हो गई। टीम के 6 खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर पवेलियन लौट गए, जिसमें तीन खिलाड़ी जीरो पर ही आउट हो गए। हालाकिं, दूसरी पारी में क्वींसलैंड ने कमबैक किया और बोर्ड पर 445 रन लगा दिए। टीम को दो बल्लेबाजों ने शतक और दो ने हाफ सेंचुरी भी बनाई। लेकिन टीम को हार का मुंह देखना पड़ा और फाइनल में पहुंचने के बाद भी टीम को शेफील्ड शील्ड से हाथ धोना प़ड़ा। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच य़े मुकाबला फैंस के बीच सुर्खियों में बना हुआ है। 

देखें वीडियो- 

ये भी पढ़ें- IPL 2025 के बीच मौत के मुंह से बाहर निकलकर आया ये खिलाड़ी, 5 दिन तक अस्पताल में जिंदगी के लिए लड़ी जंग, हेल्थ पर आई बड़ी अपडेट

australia cricket news AUSTRALIA CRICKET IPL 2025