Yuzvendra Chahal के खुलासे के बाद न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी से होगी पूछताछ, मामले पर आई बड़ी अपडेट

Published - 10 Apr 2022, 09:36 AM

Durham says to former MI player james franklin about yuzvendra chahal bullying allegations

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इन दिनों अपने बयानों और कई खुलासों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी ओर से किए गए खुलासों के बाद कुछ क्रिकेट पंडितों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है. इसी बीच एक और मसले ने तूल पकड़ लिया जो आरसीबी के पॉडकास्ट पर कुछ वक्त पहले ही युजी ने बताया था. उनके इस हैरान करने वाले खुलासे पर अब पूछताछ तक बात पहुंच गई है. युजवेंद्र चहल ने क्या कुछ बताया था और क्यों एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) और न्यूजीलैंड के जेम्स फ्रैंकलिन (James Franklin) इस घटना के बारे में पूछताछ होगी इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

युजी के मामले को लेकर एक्शन में डरहम

 Durham James Franklin to inquire about Yuzvendra Chahal

दरअसल आरसीबी पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए युजी ने उस घटना का खुलासा किया था जब कई सालों पहले वो मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा थे. उस दौरान मुंबई का हिस्सा ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) और न्यूजीलैंड के जेम्स फ्रैंकलिन (James Franklin) भी थे. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने उनके हाथ-पैर बांध दिए थे और मुंह में टेप लगाकर कमरे में छोड़ दिया था.

इसी मामले पर डरहम की ओर से एक बयान जारी किया गया है. जिसमें वह मौजूदा हेड कोच जेम्स फ्रैंकलिन की इस घटना में भूमिका को लेकर, मामले में शामिल सभी सदस्यों से पूछताछ कर रहा है. यह घटना साल 2011 चैंपियंस लीग टूर्नामेंट के दौरान की है. उस दौरान सायमंड्स, फ्रैंकलिन और चहल मुंबई इंडियंस से जुड़े थे. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने बताया कि फ्रैंकलिन और एंड्रयू ने उन्हें पूरी रात बांधकर छोड़ दिया था और अगली सुबह सफाई कर्मचारियों में किसी ने आकर उन्हें देखा.

हाथ-पैर बांधकर मेरे मुंह पर टेप लगा दिया था- युजी

I tied my hands and feet with tape on my mouth-Yuzi

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इस मामले को याद करते हुए कुछ समय पहले आरसीबी के पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा,

"यह 2011 में चेन्नई के एक होटल में चैंपियंस लीग जीतने के बाद था. उन्होंने (एंड्रयू साइमंड्स) बहुत सारे "फ्रूट जूस" (हंसते हुए) पिए थे. मैं केवल उनके साथ था. जेम्स फ्रैंकलिन और उन्होंने मेरे हाथ और पैर बांध दिए और कहा 'अब तुम्हें खोलना है'.

वे इतनी मस्ती में थे कि उन्होंने मेरे मुंह पर टेप लगा दिया और मेरे बारे में सब कुछ भूल गए. पार्टी खत्म हो गई और सुबह जब एक सफाईकर्मी आया, तो उसने मुझे देखा और मुझे खोला. उन्होंने पूछा कि कब से मैं यहां ऐसे ही था मैंने उनसे कहा, 'रात से ही'."

डरहम ने युजी के मामले में जारी किया बयान

 James Franklin

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की माने तो इतनी बड़ी घटना के बाद उन दोनों में से किसी ने भी उनसे माफी तक नहीं मांगी. बता दें कि युजी ने इस हैरतअंगेज घटना के बारे में कुछ महीने पहले जिक्र किया था. लेकिन, हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के साथी खिलाड़ी अश्विन के साथ हुई बातचीत में उन्होंने एक और दिल दहला देने वाली घटना के बारे में बताया था. उन्होंने खिलाड़ी का नाम लिए बिना कहा कि उस खिलाड़ी ने उन्हें 15वें फ्लोर से नीचे लटका दिया था.

फिलहाल फ्रैंकलिन की युजी के मामले में भूमिका को लेकर डरहम ने बीबीसी से बात करते हुए,

"हम 2011 की एक घटना को लेकर आसपास की हालिया न्यूज़ रिपोर्टों से वाकिफ हैं, जिसमें हमारे स्टाफ के एक सदस्य का नाम है. कर्मचारियों से जुड़े किसी भी मामले की तरह, क्लब तथ्यों को निर्धारित करने के लिए शामिल सभी पक्षों के साथ निजी तौर पर बात करेगा."